Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

प्रशिक्षु परीक्षा‬ के परिणाम‬ के बाद नियुक्ति की यह होगी प्रक्रिया : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

बेसिक शिक्षा परिषद् (टी0ई0टी0 गुट) ‪परीक्षा‬ ‪‎परिणाम‬ के बाद एक हफ्ते में ‪मार्कशीट‬ आयेगी उसके बाद उनका वितरण होगा, फिर ‪‎शासन‬ की तरफ से आदेश आयेगा। आदेश प्राप्त होने के बाद बी० एस० ए० ‪महोदय‬ ‪विज्ञप्ति‬ निकालेंगे, फिर काउंसिलिंग एव काउसिलिंग‬ में ‪विकलांग‬ महिला व ‪पुरूषों‬ से ‪विकल्प‬ (स्कूलों के) लिये जायेंगे।
आपकी ‪मौलिक‬ ‪‎नियुक्ति‬ ‎नियमावली‬ 1981 व ‪‎संशोधित‬ नियमावली 2010 के अनुसार होगी, जिसमें स्कूलों के विकल्प सिर्फ और सिर्फ ‪विकलांगों‬ से लिये जायेंगे। उसके और फिर नियुक्ति पत्रो का वितरण। नियुक्ति पत्र मिलने के बाद ‪मेडिकल‬ सी० एम० ओ० द्वारा किया जायेगा।
अगर सब कुछ ठीक रहा तो शाम 5 बजे तक परीक्षा परिणाम वेबसाइट
http://examregulatoryauthorityup.in/ पर घोषित कर दिया जायेगा. इस वेबसाइट पर इस समय कुछ टेक्निकल प्रॉब्लम चल रही है,ठीक ना होने पर NIC की वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड किया जायेगा.
आप सभी साथियों को हार्दिक शुभकामनायें.
धन्यवाद

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates