इलाहाबाद। सरकार जाति प्रमाण पत्र हासिल करने में होने वाली दिक्कतों को दूर करने का प्रयास कर रही है। इस क्रम में प्रशिक्षण एवं कार्मिक विभाग (डीओपीटी) ने राज्यों के लिए दिशानिर्देशों का जो मसौदा तैयार किया है, उसके अनुसार बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र पर ही उनके दलित होने की मुहर लग जाएगी।
साथ
ही एससी और एसटी
विद्यार्थियों को
कक्षा आठ में पढ़ाई के
दौरान ही जाति और
निवास प्रमाण पत्र
प्रदान कर दिया
जाएगा।
मसौदे के अनुसार प्रमाण
पत्र बनवाने के लिए
स्कूल प्रमुख या
हेडमास्टर आठवीं कक्षा
के विद्यार्थियों से
जरूरी दस्तावेज लेंगे। इस
प्रक्रिया के लिए
सितंबर-अक्तूबर या
कोई भी दो महीना तय
कर लिया जाएगा। इस
बारे में राज्य को
निर्णय लेना है। एससी,
एसटी विद्यार्थियों से
लिए गए दस्तावेजों को
राज्य सरकार के संबंधित
विभाग या राजस्व
अथॉरिटीज के पास जमा
कराना स्कूल की
जिम्मेदारी होगी।
अधिकारी उन
दस्तावेजों की जांच करेंगे
और 30 से 60 दिनों के
भीतर प्रमाण पत्र
जारी कर दिए जाएंगे।
श्ाेष 10 पर
•डीओपीटी ने जाति
प्रमाण पत्र बनवाने में
आनी वाली दिक्कतों को
दूर करने के लिए बनाया
ड्राफ्ट
एससी, एसटी
विद्यार्थियों को
आठवीं में पढ़ाई के
दौरान ही मिल जाएंगे
जाति और निवास
प्रमाण पत्र
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
साथ
ही एससी और एसटी
विद्यार्थियों को
कक्षा आठ में पढ़ाई के
दौरान ही जाति और
निवास प्रमाण पत्र
प्रदान कर दिया
जाएगा।
मसौदे के अनुसार प्रमाण
पत्र बनवाने के लिए
स्कूल प्रमुख या
हेडमास्टर आठवीं कक्षा
के विद्यार्थियों से
जरूरी दस्तावेज लेंगे। इस
प्रक्रिया के लिए
सितंबर-अक्तूबर या
कोई भी दो महीना तय
कर लिया जाएगा। इस
बारे में राज्य को
निर्णय लेना है। एससी,
एसटी विद्यार्थियों से
लिए गए दस्तावेजों को
राज्य सरकार के संबंधित
विभाग या राजस्व
अथॉरिटीज के पास जमा
कराना स्कूल की
जिम्मेदारी होगी।
अधिकारी उन
दस्तावेजों की जांच करेंगे
और 30 से 60 दिनों के
भीतर प्रमाण पत्र
जारी कर दिए जाएंगे।
श्ाेष 10 पर
•डीओपीटी ने जाति
प्रमाण पत्र बनवाने में
आनी वाली दिक्कतों को
दूर करने के लिए बनाया
ड्राफ्ट
एससी, एसटी
विद्यार्थियों को
आठवीं में पढ़ाई के
दौरान ही मिल जाएंगे
जाति और निवास
प्रमाण पत्र
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC