Random Posts

लेखपाल के 13316 पदों पर भर्ती , 33 जिलों के रिजल्ट आज : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News


राब्यू, लखनऊ : लेखपाल के 13316 पदों पर भर्ती के लिए 13 सितंबर को हुई लिखित परीक्षा के परिणाम जिलेवार घोषित किए जाएंगे। परीक्षा की आयोजक संस्था टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) गुरुवार को राजस्व परिषद कार्यालय में 33 जिलों के परीक्षा परिणाम जिलाधिकारियों के प्रतिनिधियों को सौंपेगी। जिलाधिकारी लिखित परीक्षा के परिणाम को जारी करेंगे।
गुरुवार को जिन जिलों के परीक्षा परिणाम सौंपे जाने हैं उनमें अमरोहा, औरैया, बलरामपुर, बागपत, बांदा, बाराबंकी, बदायूं, बुलंदशहर, इटावा, फैजाबाद, फतेहपुर, गाजियाबाद, हमीरपुर, फरुखाबाद, फीरोजाबाद, हापुड़, जालौन, झांसी, कन्नौज, कानपुर देहात, कौशांबी, लखीमपुर खीरी, महाराजगंज, महोबा, मऊ, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर, शामली, श्रवस्ती, संभल, मैनपुरी और उन्नाव शामिल हैं। टीसीएस द्वारा अन्य जिलों के परीक्षा परिणाम भी जल्द दे दिये जाएंगे। लेखपाल का पद जिला संवर्गीय है। इसलिए लेखपाल भर्ती के लिए जिलेवार विज्ञापन प्रकाशित किए गए थे। राजस्व परिषद के अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि लिखित परीक्षा परिणाम की जिलेवार मेरिट सूची में स्थान पाने वाले अभ्यर्थियों को आरक्षण की श्रेणीवार उपलब्ध सीटों की तीन गुनी संख्या में साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। इस हिसाब से तकरीबन 40 हजार अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होगा। हालांकि लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के साक्षात्कार पंचायत चुनाव की आचार संहिता खत्म होने के बाद ही शुरू हो सकेंगे। लेखपाल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के 80 और साक्षात्कार के 20 अंक हैं।

 http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Big Breaking

Breaking News This week