Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मै अपनी कार्यशैली में तनिक भी परिवर्तन करने वाला नहीं : एस. के. पाठक टेट मोर्चा, उत्तरप्रदेश

सर्वप्रथम भगवान भाष्कर के उत्तरायण होने के शुभ - अवसर पर महापर्व "मकर- संक्रांति " की आप सभी को ह्रदय से ढेर सारी शुभकामना व बधाई !!
ईश्वर आप सभी को सदैव स्वस्थ, ऊर्जावान, समृद्ध व प्रसन्न रखें !! भगवान् भास्कर की विपुल रश्मियाँ आपके जीवन पथ को सदैव आलोकित करती रहें।
मेरी बहाली की सूचना तो आप सभी को विभिन्न माध्यमो से प्राप्त ही हो गयी होगी । संघर्ष को कुचलने की द्वेषपूर्ण भावना के साथ की गयी मेरी बर्खास्तगी की कार्यवाही में एक बार पुनः सदैव की भांति """सत्यमेव जयते""" की अवधारणा और अधिक बलवती हुयी है।
परमपिता परमेश्वर व जगतजननी माँ जगदम्बा की कृपा एवं माता-पिता व बुजुर्गों का आशीर्वाद तथा आप सभी शुभेच्छुओं का अभूतपूर्व सहयोग, स्नेह व प्रार्थना लगभग 5 माह पश्चात् मेरी बहाली के रूप में परिणत हुआ !! जिसके लिए "टेट मोर्चा परिवार" के सभी सम्मानित साथियो, विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया के पत्रकार बन्धुओ, आदरणीय शिक्षकों, प्रिय विद्यार्थियो , स्वयंसेवी संस्थाओं, संगठनों , समाजसेवियों , किसान संगठनो , नौजवान साथियो, राजनैतिक दलों, प्रशासनिक अधिकारियों, तथा देश - प्रदेश के कोने - कोने से साथ खड़े होने वाले समस्त सम्मानित नागरिकों को हृदय-स्थल की अतल गहराई से कोटि - कोटि आभार व कृतज्ञता !!!!!!!
वास्तविकता में तो आप सभी के स्नेह व सहयोग को शब्दों में बांधना मुश्किल है !
आप सभी का साथ इसी प्रकार मिलता रहा तो असत्य के विरुद्ध मेरा संघर्ष अनवरत जारी रहेगा !! राष्ट्रहित में अभी बहुत कुछ करना बाकी है ..........
कहना चाहूँगा की मै असत्य के विरुद्ध,अन्याय के विरुद्ध अपनी रीति और नीति में अपनी कार्यशैली में तनिक भी परिवर्तन करने वाला नहीं हूँ,कीमत चाहे जो चुकानी पड़े। मेरे विरोधियों को यह बात विना वक्त जाया किये भलीभांति समझ लेना चाहिए।
एक बात और .....यह संघर्ष पिछले पांच वर्षों से चल रहा है। दिनों दिन आप सभी की कर्मठता ने इसे नयी बुलंदी प्रदान की किन्तु 5 वर्ष के इस दीर्घकालीन यात्रा में मुझे सर्वाधिक मजबूती मेरी बर्खास्तगी के पिछले पांच महीनो में मिली। अतः उन लोगों का भी आभार जिन्होंने इसे अंजाम दिया और जो मेरी बर्खास्तगी के लिए तन मन धन से लगे रहे।
एक विशेष बात और.... हम लोग बने बनाये राश्ते पर चलने वाले परंपरा वादियों में से नहीं है। हमें नए पथ का निर्माण ज्यादा मनोनुकूल प्रतीत होता है। असत्य अन्याय अनीति का विरोध पहले से अधिक ताकतवर तरीके से किया जायेगा। न केवल नौनिहालों की बल्कि राष्ट्र निर्माण की जिम्मेदारी प्रकृति और संप्रभु लोंगो ने हमारे आपके कन्धों पर सौंपी है। और लोंगों के साथ मै संगठन(मोर्चा परिवार के सभी सदस्यों) के लोगों को विशेष तौर पर आगाह करना चाहूँगा की आप सदैव सत्य के पथ का अनुशरण करें।
और अंत में ईश्वरीय अनुकम्पा की प्रत्यक्ष प्रतिमूर्ति विश्व में अद्वितीय अपने भारत की न्यायपालिका में आस्था,श्रद्धा व विश्वास और दृढ तथा मजबूत हुई है !!! "आपका आभार"!!!
सधन्यवाद!
सत्यमेव जयते !
आपका
एस. के. पाठक
टेट मोर्चा, उत्तर - प्रदेश


ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती गन्दे काम -->> Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts