Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अगर कल सुनवाई हुई , तो होगी नेताओं की असली अग्नि परीक्षा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

बिग न्यूज==== कल होगी नेताओं की असली अग्नि परीक्षा===कल होने वाली सुनवाई मे किसी की हार जीत नहीं वल्कि नेताओं की हार जीत होगी,जो भी ग्रुप कल की बाजी जितेगा टेट अब्यर्थि उसको सबसे बड़ा नेता बनेगे।चाहे वो समस्त समायोजन हो या 90-105,चाहे इनको एडहॉक की नियुक्ति ही क्यों न हो या फिर समस्त याची की नियुक्ति।
अभी तक राणा ने शिक्षामित्र मुद्दे पर राणा आगे है लेकिन उन्हें भी अब असली काबिलियत दिखानी होगी अगर शिक्षामित्र की बाहर कर दे तो उनसे बड़ा कोई नहीं।पर हा बाकी लोग भी लगे हैं अगर बो भी अन्य प्रकरण पर सफलता प्राप्त करते है तो भी भला अब्यर्थि का ही होगा तो कल ही सुनवाई होनी है और कल ही पक्ष-विपक्ष दोनों के लिए अग्नि परीक्षा होगी अफवाह का बाजार गर्म है
कौन जीत कौन नेता सच्चा वो तो कल पता चलेगा,क्यों की अब्यर्थि की मेहनत का पैसा भी लगभग सभी नेता याची के नाम पर लिए है उसका भी फल कल आ जायेगा।पर उससे हमसे कोई मतलब नहिए हमें सिर्फ रिजल्ट्स चाहिए।और कल ही सुनवाई है।कम से कम समस्त याची की नियुक्ति या 90 तक की काउन्सलिंग अब्यर्थि की एडहॉक पर नियुक्ति तो लगभग हर एक नेता जी को प्रयाश करके करवानी ही पड़ेंगी क्यों की अब इंतज़ार मुश्किल है नहीं स्थाई तो तब तक एडहॉक ही सही कम से कम स्कूल तो मिले।12041 की लिस्ट भी कल कोर्ट मे मायने रखेगी क्यों की काउन्सलिंग 90 तक हुआ तो नाम क्यों नहीं है यह भी सवाल है।सभी ग्रुप के पास पैसा भी है और याची भी है बस नियुक्ति दिला दे यह नेता जी लोग ।कल के लिए रिजल्ट का इन्तज़ार वरना अगर टेट अब्यर्थि के अनुरूप नहीं रहा फल तो क्या होगा वह सभी जानते है।तो कल का इंतज़्ज़र क्या हो गा आप सब भी कमेन्ट करे और कल के लिए नेताजी को रॉय दे की कम से कम हम टेट अब्यर्थि कितने मे खुस रहेंगे।धन्यवाद

Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates