Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

परिषदीय विद्यालयों में भी अजब- गजब कारनामें : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

मीरजापुर: परिषदीय विद्यालयों में भी अजब- गजब कारनामें हो रहे हैं। अब ताजा मामला पटेहरा विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय रजगढ़वा का सामने आया है जहां उपस्थिति पंजिका पर शिक्षिका का नाम नहीं है
हालांकि वेतन बराबर निकल रहा है। प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री कैलाश चौरसिया के निर्देश पर गुरुवार को बीएसए ने मामले की जांच की तो मामला सही पाया।
बीएसए एएन सिंह के निरीक्षण के दौरान शिक्षिका वहां उपस्थित नहीं थीं।
उपस्थिति पंजिका की जांच करने पर उसका नाम भी नहीं था। वहां तैनात अध्यापक से जब पूछताछ की गई तो उसका कहना था कि अगस्त माह से जब से वह यहां आए हैं शिक्षिका उसको दिखाई नहीं दी। वही बच्चों का कहना था कि एक अध्यापिका हैँं जो कभी- कभी आती हैं। बता दें कि यह विद्यालय 2012 से संचालित है और उसी समय से अध्यापिका वेतन ले रही हैं।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया मामले की जांच होगी और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री पहुंचे हिनौता

मीरजापुर: प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री कैलाश चौरसिया गुरुवार को राजगढ़ विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय हिनौता पहुंचे। वहां निरीक्षण के दौरान उनको जानकारी हुई कि यहां के एक अध्यापक को मड़िहान के कस्तूरबा बालिका विद्यालय में अटैच कर दिया गया है।
इस पर उन्होंने तत्काल बीएसए को कार्रवाई का निर्देश दिया और कहा कि इस मामले की जांच की जाए कि किन परिस्थितियों में पुरूष अध्यापक को आवासीय बालिका विद्यालय से संबद्ध किया गया है।

बिना पढ़ाए खजाने से निकल रहा वेतन
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts