ब्यूरो,इलाहाबाद,उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से
संचालित प्राथमिक विद्यालयों में 15 हजार सहायक अध्यापकों की नियुक्ति के
लिए काउंसलिंग 14 जून को होगी। काउंसलिंग प्रक्रिया हर हाल में पूरी करने
के बाद अभ्यर्थियों को 25 जून तक नियुक्ति पत्र जारी कर दिए जाएंगे।
- ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- Big Breaking News : शिक्षा विभाग , याची , सुप्रीमकोर्ट , शिक्षामित्र केस , 72,825 शिक्षक भर्ती
अभ्यर्थियों को प्रथम वरीयता वाले जिले में काउंसलिंग के लिए
बुलाने का फैसला किया गया है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से इस संबंध
में सूचना जारी की गई है।
इसमें कहा गया है कि 15 जनवरी को ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
अब एनआईसी द्वारा उपलब्ध कराए गए बीएलएड एवं अन्य अभ्यर्थियों
के डाटा के आधार पर जिले में निर्धारित सीटों के सापेक्ष सूची तैयार कर
इसे समाचार पत्रों में शीघ्र ही प्रकाशित किया जाएगा।
चयन सूची में उसी जिले के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अवसर प्रदान किया जाएगा।
14 जून को काउंसलिंग में शामिल नहीं किया जाएगा।
इससे पूर्व द्वितीय काउंसलिंग के अंतर्गत दूसरे जिलों से आने
वाले अभ्यर्थियों को 14 जून को काउंसलिंग में शामिल नहीं किया जाएगा। प्रथम
वरीयता वाले अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच हेतु काउंसलिंग 14 जून को
होगी।
पूर्व में काउंसलिंग में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों, जिनके
मूल अभिलेख पहले से ही जिले में जमा हैं, उन्हें पुन: काउंसलिंग में शामिल
होने की आवश्यकता नहीं है।
चयन सूची में शामिल नहीं होने वाले अभ्यर्थी जिनके मूल अभिलेख
जनपद में जमा करा लिए गए हैं, उनके मूल अभिलेख हर दशा में 15 जून तक वापस
कर दिए जाएंगे,
जिससे वह दूसरे जिले की काउंसलिंग में भाग ले सकें। 14 जून को
होने वाली काउंसलिंग में पद नहीं भरने की दशा में 21 जून को दोबारा
काउंसलिंग होगी।Important News Posts :
- चयनित अभ्यर्थियों की सूची के लिए सप्ताह भर और इंतजार
- हेडमास्टर नहीं बनना चाहते परिषदीय विद्यालय के शिक्षक
- 72825 की नियुक्ति समाप्ति की ओर , अगली सुनवाई में याद आ जाएगी नानी : गाजी इमाम आला
- समायोजन के सम्बन्ध में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से की गई बर्ता : गाजी इमाम आला
- केस 27 जुलाई को ही फिक्स , जिसमे टीचर्स मेटर और शिक्षा मित्र मेटर दोनों साथ : हिमान्शु राणा
- समस्त कनेक्टेड टीचर्स मेटर और शिक्षा मित्र मेटर 27 जुलाई 2016 को ही : हिमान्शु राणा
- समायोजन के सम्बन्ध में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से दिनांक 09/06/2016 को की गई वर्ता
- इतना तो तय है कि शिक्षामित्रो के मामले की सुनवाई 11जुलाई को
- 7वां वेतन आयोग : क्लिक करते ही पता चल जाएगा कि कितनी बढ़ेेगी सैलरी! : 7th Pay Commission Pay Scale Calculator
- शिक्षकों के जिलों के अंदर तबादले-समायोजन शुरू, नीति जारी
- शीघ्र ही गूंजेंगी पूरे देश में बीएड बेरोजगारों की समस्या : अरशद अली
- UP Election 2017 : इन कारणों से सपा सरकार हो सकती हैं सत्ता से दूर
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines