Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीटीसी अध्यापक भर्ती में जिले के अभ्यर्थियों को मिलेगी प्राथमिकता

एक साथ दो जिलों से आवेदन करने वाले अभ्यर्थी होंगे बाहर 
बलरामपुर : बीटीसी 15 हजार के तहत जिले में होने वाली सहायक अध्यापकों की भर्ती में जिले के अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी। विभाग द्वारा इस भर्ती के लिए 21 जून को कराई जाने वाली काउंसिलिंग में जिले के अभ्यर्थियों को शामिल किया जाएगा।

बीटीसी 15 हजार के तहत जिले के प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापकों के पांच सौ पद स्वीकृत हुए थे। इसके लिए विभाग द्वारा पहले चरण में जिला स्तर पर एवं दूसरे चरण में पदों के सापेक्ष मेरिट के आधार पर काउंसिलिंग कराई गई थी। इसमें कुल 323 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई थी। विभाग द्वारा दूसरे चरण में मेरिट के आधार पर काउंसिलिंग कराए जाने के विरोध में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक विरोध जताया था। अभ्यर्थियों ने अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर इस भर्ती प्रक्रिया में जिले से बीटीसी का प्रशिक्षण करने अथवा जिले को प्रथम वरीयता देने वाले अभ्यर्थियों को पहले भर्ती किए जाने की मांग की थी। इसी के आधार पर सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने पत्र जारी 21 जून को विभाग द्वारा कराई जाने वाली काउंसिलिंग में जिले के अभ्यर्थियों को शामिल किए जाने का निर्देश दिया है। इसमें बाद भी पदों के रिक्त रहने पर 24 जून को अन्य जिलों के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग कराए जाने की बात कही है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि इस भर्ती के लिए शासन द्वारा मुहैया कराए गई सूची के आधार पर 767 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग कराई जाएगी।
- एक साथ दो जिलों से आवेदन करने वाले अभ्यर्थी होंगे बाहर
बीएसए ने बताया कि शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई सूची में कई अभ्यर्थियों द्वारा एक साथ एक से अधिक जिलों में वरीयता के आधार पर काउंसिलिंग कराए जाने के मामले सामने आए हैं। ऐसे में उन अभ्यर्थियों को इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाएगा।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates