Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मांगों को लेकर बीटीसी प्रशिक्षुओं ने किया एजिटेशन

जिले के 2013 बैच के बीटीसी प्रशिक्षुओं ने शनिवार को बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय पर अपनी मांगों के  समर्थन में धरना और प्रदर्शन किया। उन्होंने बीएसए से मिलकर साढ़े 16 हजार पदों की जारी शासना देश में संशोधन करके  उनके  बैच को शामिल करने की मांग की है।
उन्होंने बीएसए को प्रार्थना पत्र सौंपकर अपनी मांग को बुलंद किया है।बताया कि गत दिन जारी 16448 पदों पर नियुक्ति के लिए शासन में संसोधित करके 2013 बैच शामिल किया जाए। जिससे प्रशिक्षु को रोजगार के लिए इंतजार न करना पड़ा।
बीटीसी प्रशिक्षुओं ने बताया कि शासनादेश में तिथि 16 जून अंतिम होने से बड़ी संख्या में उनके बैच के बीटीसी प्रशिक्षु आवेदन करने से वंचित हो गए हैं। जबकि प्रभारी परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से पूर्व में बीटीसी 2013 बैच की अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा पांच से सात मई तक संपन्न कराई जा चुकी है। इसके लिए नियामक की ओर से जून अंतिम सप्ताह में परीक्षा परिणाम घोषित करने का आश्वासन भी दिया गया है। प्रशिक्षुओं ने धरना प्रदर्शन के बाद बीएसए को पत्रक सौंपकर अपनी मांगो को मजबूत देने का प्रयास किया। हालांकि उन्हें बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से प्रार्थना पत्र लेकर उसे संबंधित अधि कारी के यहां भेजने का आश्वासन दिया गया। धरना प्रदर्शन करने वालों में शिवाशीष द्विवेदी, ऋषि त्रिपाठी, प्रवीण विश्वकर्मा, छाया मौर्या, अनिल साहू, अजय ओझा, माधुरी सरोज आदि लोग मौजूद रहे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates