समस्याओं का निस्तारण न होने से तमाम शिक्षक परेशान , बीएसए को सौंपे गए ज्ञापन

हाथरस : समस्याओं का निस्तारण न होने से तमाम शिक्षक परेशान हैं। शुक्रवार को यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन और पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बीएसए को ज्ञापन देकर समस्याओं का निस्तारण कराने की मांग रखी।
पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि ग्रीष्मकालीन अवकाश में एमडीएम बंद कराया जाये। अल्प मानदेय पाने वाली रसोइयों को जल्द से जल्द मानदेय उपलब्ध कराया जाए। ग्रीष्मकालीन अवकाश में एमडीएम वितरण के एवज में शिक्षक व शिक्षिकाओं को अर्जित अवकाश प्रदान किए जाएं। मई माह का वेतन जल्द से जल्द शिक्षक व शिक्षिकाओं को उपलब्ध कराया जाये। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष राजवीर ¨सह, जिला महामंत्री कृष्ण उपाध्याय, लालता प्रसाद,तेजवीर ¨सह, कृष्ण गोपाल, देवकीनंदन, दीपक गुप्ता, सुनील यादव, नेत्रपाल ¨सह,अशोक कुमार चौधरी, जयशंकर सारस्वत आदि मौजूद रहे।

यूनाईटेड टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी एक ज्ञापन बीएसए रेखा सुमन को सौंपा, जिसमें कहा गया है कि विभिन्न ब्लाकों में अध्यापक शासनादेश के विपरीत सम्बद्ध चल रहे हैं, उन्हें तत्काल मूल विद्यालयों में भेजा जाए। ग्रीष्मकालीन मिड डे मील को बंद कराया जाये। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष विक्रांत सेंगर, राजेश कुमार शर्मा, पृथ्वीपाल ¨सह, देवेन्द्र कुमार, विष्णु राजपूत,दिनेश गुप्ता,जय किशोर,सोहन ¨सह,दयाचंद,नरेन्द्र ¨सह आदि मौजूद रहे।
Important News Posts :  
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines