लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों में की शिक्षिकाओं को दी जाने वाले
मातृत्व अवकाश, गर्भपात अवकाश से लेकर शिशु देखभाल अवकाश (चाइल्ड केयर लीव)
की स्वीकृति का अधिकार अब फिर से बेसिक शिक्षा अधिकारियों को दे दिया गया
है।
- 72 हजार परिवार हैं मुख्यमंत्री अखिलेश से बेहद नाराज, क्यों है ये परिवार खफा पढि़ए ये खबर
- शिक्षा मित्र समायोजन रद्द होने की मुख्य वजह उमा देवी केस का विश्लेषण
- हम संविदा कर्मी नहीं हैं‼ शिक्षामित्र संगठन
लेकिन
पिछले 19 सितंबर 2014 को आदेश जारी इसके लिए खंड शिक्षा अधिकारियों को
अधिकृत कर दिया गया। सूत्रों की मानें तो सीसीएल अवकाश स्वीकृत किए जाने को
लेकर तमाम शिकायतें आ रही थीं, जिसमें पैसा लेकर मनमाने तरीके से
शिक्षिकाओं को अवकाश स्वीकृत किया जा रहा था। इस पर शासन ने निर्णय लिया है
कि अब पुन: यह सभी अवकाश स्वीकृत करने का अधिकार बेसिक शिक्षा अधिकारी के
पास होगा।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines