अब बीएसए देंगे परिषदीय शिक्षिकाओं को चाइल्ड केयर लीव

लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों में की शिक्षिकाओं को दी जाने वाले मातृत्व अवकाश, गर्भपात अवकाश से लेकर शिशु देखभाल अवकाश (चाइल्ड केयर लीव) की स्वीकृति का अधिकार अब फिर से बेसिक शिक्षा अधिकारियों को दे दिया गया है।
इस संबंध में सचिव बेसिक शिक्षा अजय कुमार सिंह ने बेसिक शिक्षा निदेशक व सचिव परिषद को आदेश जारी कर दिए।दरअसल, परिषदीय विद्यालयों की शिक्षिकाओं को च्वाइल्ड केयर लीव से लेकर गर्भपात अवकाश आदि दिए जाने की व्यवस्था है। पहले यह अधिकार बीएसए के पास था।
लेकिन पिछले 19 सितंबर 2014 को आदेश जारी इसके लिए खंड शिक्षा अधिकारियों को अधिकृत कर दिया गया। सूत्रों की मानें तो सीसीएल अवकाश स्वीकृत किए जाने को लेकर तमाम शिकायतें आ रही थीं, जिसमें पैसा लेकर मनमाने तरीके से शिक्षिकाओं को अवकाश स्वीकृत किया जा रहा था। इस पर शासन ने निर्णय लिया है कि अब पुन: यह सभी अवकाश स्वीकृत करने का अधिकार बेसिक शिक्षा अधिकारी के पास होगा।


sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines