16448 शिक्षकों की नियुक्ति को समय सारिणी घोषित : अभ्यर्थी 11 जुलाई तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : शिक्षक भर्ती का शासनादेश जारी होने के आठ दिन बाद नियुक्ति कार्यक्रम की समय
सारिणी भी घोषित कर दी गई है। परिषदीय स्कूलों में 16448 पदों पर तैनाती पाने के लिए अभ्यर्थी 11 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
1बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव की ओर से सभी बीएसए को जारी आदेश में कहा गया है कि वह 28 जून तक हर हाल में विज्ञापन प्रकाशित करें। ऑनलाइन पंजीकरण एवं आवेदन की प्रक्रिया 30 जून को दोपहर बाद से शुरू होगी। ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तारीख 11 जुलाई शाम पांच बजे तक रहेगी। ई-चालान फार्म से आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 13 जुलाई है।
इन्हें मिलेगा आवेदन का मौका: परिषद सचिव ने समय सारिणी के साथ यह भी स्पष्ट किया है कि इसमें किसे मौका दिया जा रहा है। भर्ती का शासनादेश जारी होने की तारीख 16 जून तक स्नातक के साथ दो वर्षीय बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी, दो वर्षीय उर्दू प्रवीणता बीटीसी, डीएड, चार वर्षीय बीएलएड उत्तीर्ण किए हों एवं प्रदेश एवं भारत सरकार की ओर से आयोजित कक्षा पांच तक की अध्यापक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण हों।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines