Breaking Posts

Top Post Ad

मूल प्रमाण पत्र जमा करने पहुंचे चार अभ्यर्थी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती

बदायूं : प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत शनिवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अभ्यर्थियों के मूल शैक्षिक प्रमाण पत्र जमा किए। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में 7 जून से 9 जून तक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कराई गई थी।
जिसमें अभ्यर्थियों के शैक्षिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति जमा की गई थी। जिसमें 97 अभ्यर्थियों का चयन करके सूची जिलाधिकारी से अनुमोदित कराने के बाद एनआइसी के वेबसाइट पर अपलोड की जा चुकी है। चयनित अभ्यर्थियों को बीएसए कार्यालय में मूल प्रमाण पत्र जमा करके नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के लिए 30 जून तक का समय दिया गया है। पिछले चार दिनों में 77 अभ्यर्थियों ने मूल प्रमाण पत्र जमा करके नियुक्ति पत्र जमा किए हैं। अभ्यर्थियों को एक जुलाई से छह महीने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। तीन महीने परिषदीय विद्यालय और तीन महीने डायट में सैद्धांतिक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। बीएसए प्रेमचंद यादव ने बताया कि दूर-दराज के अभ्यर्थी होने की वजह से 30 जून तक का समय दिया गया है। वह किसी भी दिन मूल प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। उसी दिन उन्हें नियुक्ति पत्र वितरित किया जा रहा है।
सुलतानपुर में महिला टीचर ने लगाया प्रिंसिपल पर गम्भीर आरोपhttp://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Facebook