Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

16448 शिक्षक भर्ती में सीटों का आवंटन जारी , सोनभद्र को अधिक, मेरठ और गाजियाबाद को सबसे कम सीटें

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद सचिव संजय सिन्हा ने शनिवार को 16448 शिक्षक भर्ती के जिलेवार आवंटन की सूची बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेज दी है। सोनभद्र को सबसे अधिक 823 सीटें और मेरठ व गाजियाबाद को सबसे कम पांच-पांच सीटें मिली हैं।
बागपत, हापुड़ एवं जालौन में एक भी शिक्षक नियुक्त नहीं हो सकेगा। 1 ज्यादा सीटें पाने वालों में दूसरे नंबर पर कुशीनगर (660 सीट) है। तीसरे स्थान पर सिद्धार्थनगर को 618, चौथे पर गोंडा को 600, पांचवें पर लखीमपुर खीरी (584), छठें पर रायबरेली (582), सातवें पर सीतापुर (564), आठवें पर सुलतानपुर (551), नौवें पर अमेठी (508) एवं दसवें पर हरदोई को 498 सीट मिली है। सबसे कम सीटें पाने वालों में दूसरे नंबर पर हमीरपुर (सात), तीसरे पर वाराणसी व संभल (12-12), चौथे पर गौतमबुद्ध नगर (13), पांचवें पर मुजफ्फरनगर (15), छठें पर बुलंदशहर (18), सातवें पर महोबा (20) आठवें पर चंदौली (25), नौवें पर मुरादाबाद (31) और दसवें पर लखनऊ (33) है। इसके अलावा आगरा को 477, अलीगढ़ (158), इलाहाबाद (244), गोरखपुर (193 ), बरेली (69), झांसी (63), कानपुर नगर (87) कानपुर देहात (78), झांसी (63), चित्रकूट (171), ललितपुर (216), बांदा को 122 व हमीरपुर को 7 सीट मिली है।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates

latest updates