शिक्षक ही नहीं बीएसए भी वेतन से वंचित , वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय में व्यवस्था सुधरने में लगेंगे कई दिन

पीलीभीत : बेसिक शिक्षा विभाग का हाल अजीबो गरीब है। यहां पर विभाग के मुखिया बीएसए व बीईओ को दो महीने से वेतन नहीं मिला है। ऐसा ही कुछ हाल शिक्षक-शिक्षिकाओं का है। वेतन भुगतान के चक्कर में हर दिन शिक्षक नेता बीएसए दफ्तर के चक्कर लगा रहे हैं।
प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने वेतन भुगतान की मांग उठाई है। 1उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं को अप्रैल व मई महीने का वेतन नहीं मिला है। विशिष्ट बीटीसी से चयनित शिक्षक-शिक्षिकाओं को मार्च महीने से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है। इसको लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ के नेता कई बार ज्ञापन दे चुके हैं। मगर कोई हल नहीं निकल सका है।
null
यहां दिलचस्प पहलू यह है कि बेसिक शिक्षा विभाग के मुखिया बीएसए अंबरीष कुमार यादव व सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को दो माह से वेतन नहीं मिला है। वेतन को लेकर शिक्षक ही नहीं अधिकारी भी परेशानहाल हैं। वेतन भुगतान का दारोमदार वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय पर है। वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय में वेतन व्यवस्था का कार्य पटरी पर नहीं आ पाया है। इस काम को पटरी पर आने में कुछ समय लग जाएगा। इधर, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला कोषाध्यक्ष पवन सिन्हा, पूरनपुर इकाई के अध्यक्ष रामाधार पांडेय ने बीएसए से मिलकर वेतन भुगतान अतिशीघ्र कराए जाने की मांग की है। बीएसए का कहना है कि वेतन भुगतान करने की जिम्मेदारी वित्त एवं लेखाधिकारी पर है। अब कार्यालय खुल गया है। एकाध दिन में वेतन भुगतान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें :
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines