Breaking : सुप्रीम कोर्ट ने लिखित सबमिशन माँगा, बहस के चांस कम, 27 जुलाई की सुनवाई की संभावित रुपरेखा

सुप्रीम कोर्ट ने लिखित सुब्मिशन माँगा, बहस के चांस कम।।27 जुलाई की सुनवाई की संभावित रुपरेखा
शिक्षामित्र केस अब अपने आखरी पड़ाव की ओर है। सुप्रीम कोर्ट ने 27 जुलाई की सुनवाई में सभी पार्टीज से लिखित सुब्मिशन तलब किया है। जो कि 27 तक सभी को जमा करना है।

क्या है लिखित सबमिशन:-
रिटेन सुब्मिशन एसएलपी के क्वेश्चन ऑफ़ लॉ का ही एक परिवर्तित रूप होता है। अर्थात आप को हाईकोर्ट के फैसले की कमियाँ गिना के अपनी बात रखना होगी।

यानी जिस एसएलपी में हाइकोर्ट के फैसले पर जो भी सवाल उठाये गए हैं उन्हें कोर्ट में रखना है और विरोधी आप के सवालों पर रेजोइंडर सुब्मिशन दाखिल करेगा।

कोर्ट की नियमावली के हिसाब से ये प्रक्रिया अधिकतम तीन दिन चलाई जा सकती है। 72825 पर अंतरिम आदेश आने के 99%चांस है। चूँकि मुख्य केस वो ही है। बहस टेट और अकादमिक पर ही होने की सम्भावना अधिक है।
Big Breaking News : 

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines