बीएसए के फटकारने पर शिक्षकों ने किया हंगामा

उन्नाव, जागरण संवाददाता : अंतरजनपदीय स्थानांतरण शिक्षक काउंसि¨लग के दौरान शनिवार को तब अफरातफरी मच गई जब बीएसए से जानकारी लेने कार्यालय पहुंचे, कुछ शिक्षकों को उन्होंने समस्या हल करने के बजाए फटकार लगा दी।
इस पर नाराज शिक्षकों ने हंगामा शुरू कर दिया। शोर शराबा और के बीच कुछ देर के लिए काउंसि¨लग बंद हो गई। बाद में बीएसए के मातहतों के साथ कार्यालय के कर्मचारियों ने शिक्षकों को शांत करा काउंसि¨लग शुरू कराई।
शनिवार को गैर जनपद तबादले के लिए हो रही काउंसि¨लग के दूसरे दिन बीएसए कार्यालय में पुरुष शिक्षकों की बारी थी। काउंसि¨लग के लिए 147 शिक्षक सूची में शामिल थे। सुबह 10 बजे से ही शिक्षक काउंसि¨लग का हिस्सा बनने के लिए कार्यालय परिसर में डट चुके थे। काउंसि¨लग में शामिल अनुसूचित वर्ग के शिक्षकों को वरीयता के आधार पर सूची में स्कूल नहीं मिले तो बेसिक शिक्षा अधिकारी दीवान ¨सह यादव से जानकारी करने पहुंच गए। जहां शिक्षकों ने अपनी बात रखी तो बीएसए आगबबूला हो गए और बोले कि जो भी स्कूल हैं वो सूची में शामिल हैं। बीएसए द्वारा डपटने जाने से आहत शिक्षकों ने कार्यालय के बाहर निकल कर हंगामा खड़ा कर दिया। अधिकारी द्वारा बेवजह अपमानित किए जाने से आपे से बाहर हुए शिक्षकों के शोरशराबे के बीच अफरातफरी का माहौल होने पर काउंसि¨लग को रोक दिया गया। बात बिगड़ती देख काउंसि¨लग करा रहे कार्यालय के बाबुओं के साथ खंड शिक्षा अधिकारी बाहर निकल पड़े। खंड शिक्षा अधिकारियों ने किसी तरह हंगामा कर रहे शिक्षकों को शांत कराया। काफी जद्दोजहद के बाद गुस्साए शिक्षकों का रुख नरम पड़ा। तब कहीं जाकर करीब 25 मिनट बाद काउंसि¨लग का सिलसिला पटरी पर आ सका। हालांकि बीएसए दीवान ¨सह यादव ने काउंसि¨लग बिना विघ्न के सुचारु चलने की बात कही। काउंसि¨लग के दौरान बीईओ मुख्यालय राजेश ¨सह, संजय यादव, अर¨वद कुशवाहा, रंगनाथ चौधरी आदि मौजूद रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines