विनियमितीकरण न हुआ तो सड़कों पर उतरेंगे अनुमोदित शिक्षक

कानपुर, जागरण संवाददाता : अनुदानित डिग्री कालेजों में अनुमोदित शिक्षकों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ हुंकार भरी है। शिक्षकों का कहना है कि सितंबर के अंत तक उनका विनियमितीकरण नहीं किया जाता तो वे सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे।
शनिवार को हरसहाय डिग्री कालेज में उप्र अनुदानित महाविद्यालय, विश्वविद्यालय अनुमोदित शिक्षक संघ के अंतर्गत आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान यह बात कही गई।
संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष डा. पुष्पलता तिवारी ने बताया कि प्रदेश में 261 अनुदानित कालेजों में सेल्फ फाइनेंस में 3045 शिक्षक हैं। 2006 में छह कालेजों में अनुमोदित शिक्षकों को विनियमित किया जा चुका है। जबकि सभी शिक्षकों को विनियमित किया जाना चाहिए। डा. हीना आफशां, डा. मोहन मिश्रा, डा. स्नेह पांडेय समेत अन्य शिक्षक मौजूद थे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines