कल होगी शिक्षकों की पदोन्नति काउंसिलिंग, गलतियां दूर होने के बाद अब रविवार को होगी काउंसिलिंग

बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों की पदोन्नति की कट ऑफ सूची में गलतियों के कारण शिक्षकों ने इसका विरोध किया। इसके मद्देनजर शुक्रवार को काउंसिलिंग स्थगित कर दी गई। गलतियां दूर होने के बाद अब रविवार को काउंसिलिंग होगी।
पहले सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक महिला शिक्षकों और दिव्यांगों से विकल्प लिए जाएंगे। बाद में पुरुष शिक्षकों को बुलाया गया है। तीन साल पूरे करने पर पदोन्नति की कट ऑफ सूची में आने वाले शिक्षकों ने गलतियों को लेकर सीडीओ डॉ. उज्ज्वल कुमार से आपत्ति जताई थी।
 सीडीओ ने इस पर संज्ञान लेकर सूची में विसंगतियों को दूर करने के निर्देश बीएसए को दिए थे। करीब 360 शिक्षकों की पदोन्नति होनी है। इसमें प्राथमिक के सहायक अध्यापक प्रधानाध्यापक बनेंगे, जबकि प्राथमिक के प्रधानाध्यापक जूनियर स्कूलों के सहायक अध्यापक के पद पर पदोन्नत होंगे।


sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines