अब मिलेगा एसएसए शिक्षकों को पिछले माह का वेतन , 302 करोड़ जारी

बीकानेर /पत्रिका आखिर अक्टूबर माह के अंतिम 10 दिनों में सर्व शिक्षा अभियान के तहत कार्यरत शिक्षकों को पिछले माह सितम्बर का वेतन दिए जाने के लिए बजट जारी कर दिया गया ।

आयुक्त सर्व शिक्षा अभियान ने 21 अक्टूबर को राज्य के जिला परियोजना समन्वयकों को 302 करोड़ 41 लाख बारह हजार रूपए का बजट जारी किया है।
इस बजट के जारी होने के बाद अब एसएसए शिक्षकों को सितम्बर माह का वेतन मिल सकेगा जबकि अक्टूबर के 21 दिन बीत चुके है तथा दीपावली का त्योहार होने के कारण कर्मचारी अक्टूबर का वेतन 25 अक्टूबर से पहले देने की मांग कर रहे है।
बीकानेर के शिक्षकों के वेतन पेटे 6 करोड़ 6 लाख का बजट जारी जिले में सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत कार्यरत शिक्षकों के लिए सितम्बर के वेतन पेटे 6 करोड़ 06 लाख 74 हजार रूपए का बजट जारी किया गया है।
नोखा व श्रीडूंगरगढ ब्लॉक में पहले से ही वेेेतन बजट पेटे पीडी खाते में राशि जमा है। शिक्षक संघ भगतसिंह के प्रदेश संरक्षक किशोर पुरोहित ने एसएसए शिक्षकों को दीपावली से पहले सितम्बर व अक्टूबर का वेतन दिलाने की मांग की है
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines