पुरुष शिक्षकों को भी मिलेगा मनचाहा स्कूल

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : बेसिक स्कूलों के पुरुष शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर है। अब पुरुष शिक्षक भी पदस्थापन एवं पदोन्नति के दौरान होने वाले स्थानांतरण में मनचाहा स्कूल ले सकेंगे।
महिला शिक्षकों व दिव्यांगों की तरह इन्हें भी तीन स्कूलों का विकल्प दिया जाएगा जिसमें से एक आवंटित होगा। लेकिन इससे पहले दिव्यांग व महिला शिक्षकों से विकल्प लिए जाएंगे इसके बाद ही पुरुषों से खाली स्कूलों के लिए विकल्प भरवाए जाएंगे। अभी तक पुरुष शिक्षकों की तैनाती रोस्टर के हिसाब से होती थी।
नई व्यवस्था में दिव्यांग व महिलाओं की तैनाती में कोई फेरबदल नहीं किया है। बस पुरुष शिक्षकों को अपनी मर्जी से स्कूल चुनने की छूट दी गई है। ब्लाक में छात्र शिक्षक अनुपात व जिला मुख्यालय से दूरी का मानक पुराना ही रहेगा। उन्हीं स्कूलों में विकल्प भरवाए जाएंगे सूची में जिनका नाम शामिल है। इससे पहले अंतरजनपदीय स्थानांतरण में सिर्फ महिला व दिव्यांग शिक्षकों से ही विकल्प लिए जाते थे। रोस्टर में दूर के ब्लाक मिलने से काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines