28 अक्टूबर से पहले सभी शिक्षकों का भुगतान

गोंडा: जिले में शिक्षकों को दीपावली से पहले वेतन का भुगतान किया जाएगा। इसके लिए वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा रईस अहमद ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर शिक्षकों व सेवानिवृत्त शिक्षकों की सूची मांगी है।
शासन ने कर्मचारियों के वेतन सहित अन्य बकाये का दीपावली से पूर्व भुगतान करने का निर्णय लिया है। इसके तहत शिक्षा विभाग ने भुगतान करने की प्रक्रिया शुरू कर दिया है। वित्त एवं लेखाधिकारी ने बीईओ को पत्र भेजा है। माह अक्टूबर का शिक्षकों का वेतन संशोधन प्रपत्र जमा करने का आदेश दिया है। 21 अक्टूबर को इस बाबत बीआरसी, एबीआरसी की बैठक बुलाई गई है। इसमें वर्तमान शिक्षकों के संशोधन प्रपत्र सहित सेवानिवृत्त शिक्षक व शिक्षणोत्तर कर्मचारियों के जीपीएफ कटौती, पेंशन आदि पर चर्चा की जाएगी। जिससे 28 अक्टूबर से पहले सभी का भुगतान किया जा सके।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines