839 प्रशिक्षु शिक्षकों की मौलिक नियुक्ति का शासनादेश नहीं हो सका जारी

शिक्षकों ने 12वें दिन शिक्षा निदेशालय में दिया धरना ’ शाम को निदेशालय से सुभाष चौराहे तक निकाला कैंडल मार्च इलाहाबाद। 839 प्रशिक्षु शिक्षकों की मौलिक नियुक्ति के लिए पीड़ितों ने शुक्रवार को 12वें दिन शिक्षा निदेशालय में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के बाहर धरना दिया।
शाम को प्रशिक्षुओं ने निदेशालय से सुभाष चौराहे तक कैंडल मार्च निकाला। पीड़ितों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को राहत देते हुए 7 दिसंबर 2015 को नियुक्ति का आदेश दिया था। जिसके बाद फरवरी 2016 में 862 अभ्यर्थियों की नियुक्ति हुई। छह महीने का प्रशिक्षण पूरा करने के बाद इनका रिजल्ट जारी किया गया जिसमें 839 सफल हैं। लेकिन रिजल्ट के 28 दिन बाद भी अफसरों की हीलाहवाली के कारण मौलिक नियुक्ति का शासनादेश जारी नहीं हो सका है। प्रशिक्षु सुधाकर शाही का कहना है कि सात नवंबर तक मौलिक नियुक्ति का शासनादेश जारी नहीं होता तो वे आठ नवंबर से आमरण अनशन पर बैठेंगे। मार्च निकालने वालों में प्रभात मिश्र, जलज मिश्र, आशुतोष मौर्या, अशोक द्वितीय, संकल्प, आलोक श्रीवास्तव, बृजेश, रत्नेश, अरविन्द सिंह, बृजेश कश्यप, नीरज राय आदि शामिल थे। प्रशिक्षुओं ने शनिवार को निदेशालय परिसर की सफाई का निर्णय लिया है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines