latest updates

latest updates

25000 रुपए तक है मासिक वेतन तो पढ़ें ये जरूरी खबर, मोदी सरकार दे सकती है आपको बड़ा गिफ्ट

नर्इ दिल्ली। 25000 रुपए तक की सैलरी पाने वालों को जल्द ही केन्द्र सरकार बड़ा गिफ्ट देने जा रही है। अब मोदी सरकार 25000 रुपपए तक की सैलरी पाने वाले लोगों को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (र्इपीएफआे) में लाने का एेलान कर सकती है।
मोदी सरकार के इस कदम के बाद सामाजिक सुरक्षा के दायरे में 50 लाख लोग आ सकते हैं। फिलहाल देश में करीब चार करोड़ लोग र्इपीएफआे के दायरे में आते हैं।
यदि सरकार ये एेलान करती है तो इससे सबसे ज्यादा फायदा अधिकतर आैपचारिक क्षेत्र के कर्मचारियों को मिलेगा। 19 दिसंबर को केन्द्रीय श्रम मंत्री बंडारू दत्ता़त्रेय की अध्यक्षता में केंद्रीय न्यसासी बोर्ड की बेंगलुरू में बैठक होनी है।
माना जा रहा है कि इसी बैठक में र्इपीएफआे की भविष्य निधि, समूह बीमा आैर पेंशन जैसी सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम के दायरे में लाने के लिए मासिक वेतन सीमा को बढ़ाकर 25000 रुपए के प्रस्ताव पर चर्चा हो सकती है। साथ ही इस निर्णय पर मुहर भी लग सकती है।
हम आपको बता दें कि र्इपीएफआे सुविधाआें का लाभ फिलहाल 15000 रुपए मासिक वेतन पाने वाले लोगों को ही मिल रहा है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates