शिक्षकों को नहीं मिल पा रहा वेतन, दिक्कतें

संवाद सहयोगी, हाथरस : अंतरजनपदीय तबादला होकर आए शिक्षकों पहले तैनाती के लिए संघर्ष करना पड़ा था। अब वेतन न लग पाने के कारण शिक्षक परेशान हैं।
इससे शिक्षकों के समक्ष आर्थिक तंगी की समस्या बन गई है। मंगलवार को प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के जिला इकाई के पदाधिकारियों ने डीएम को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा।
जिला अध्यक्ष अनिल कुंतल ने बताया कि शिक्षकों के पदास्थापन आदेश विभागीय उदासीनता के कारण देरी से निर्गत हुए अगस्त 2016 से करीब 239 शिक्षकों को वेतन नहीं मिल पा रहा। पदस्थापन में देरी, चार्ज रिपोर्ट प्रमाणीकरण, एलपीसी सर्विस बुक डाक से प्राप्त करना आदि के नाम पर उत्पीड़न किया जा रहा है। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष अनिल कुंतल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल चौधरी, जिला मंत्री नरेश कुमार, लक्ष्मीकांत शर्मा, सुनील शर्मा आदि मौजूद रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines