Breaking News

लगभग एक लाख शिक्षक भर्तियों हाईकोर्ट ने प्रश्नचिन्ह लगाकर सुप्रीम कोर्ट भेजा

मोर्चा परिवार लीगल टीम,,, आदेश रिलीज किया गया,,,, माननीय हाईकोर्ट के पुराने फैसलों पर कोर्ट ने कोई बिरोधी टिप्पणी नहीं. की...

.29334.. .अपील को खारिज किया,, 15,000 BTc को चुनौती देने वाली 59431/2015 रिट को स्वीकार किया,सभी अकादमिक भर्तियों को चुनौती देने वाली  रिट 16322/2015,हिमांशु राणा भी स्वीकार कर ली गई है ,,,
9(b) से जुड़ी रिट 23938/2016 प्रमोद कुमार और 54416/2015 सीता राम डिसमिस,,,,....

निष्कर्ष :-
.हमें पदमुक्त और मेहनताने से वंचित न करते हुए हमारी नियुक्ति कंडीशनल रखी गई है सुप्रीम कोर्ट आदेश के अंतर्गत।
पर सब कुछ तब खत्म हो जायेगा जब हम सुप्रीम कोर्ट मे पैरवी न कर पाऐ ठीक से,जो नौकरी हमारे हाईकोर्ट के आदेश में बंधी थी वो अब सुप्रीम कोर्ट से बँधी होगी। अब हमारे पास सर्वोच्च न्यायालय में प्रभावी पैरवी के सिवाय कुछ नहीं है। 15/16वें संशोधन को चुनौती देती अपीलें है उन्हें स्वीकार किया जाता है मतलब कोर्ट ने  one lakh + भर्तियों को यहाँ प्रश्नचिन्ह लगाकर सुप्रीम कोर्ट भेज दिया।
सुप्रीम कोर्ट के लिए सभी भर्तियाँ कमर कस लें,,,,.....
शेष बाद में,,
धन्यवाद,,,,                      



सबसे बड़ी तो यही राहत की बात है कि.......

हाइकोर्ट ने किसी भी अकादमिक भर्ती को रद्द(quash) नही किया।

नही तो कल से अध्यापक की समस्त सेवाएं बन्द हो जाती ........

Cj साहब ने सुधार का एक मौका और दिया......
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines