Saturday 3 December 2016

बीटीसी 2013 प्रशिक्षुओं ने सौंपा ज्ञापन, सहायक अध्यापकों की भर्ती में अवशेष रिक्त पदों का भी विवरण आगामी भर्ती के लिए शासन को भेजने की मांग की

बीटीसी प्रशिक्षु बैच-2013 ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय को ज्ञापन सौंपा। इसमें जनपद से शासन को रिक्त पद भेजने की अपेक्षा शून्य विवरण भेजने पर आपत्ति की।
इस अवसर पर प्रशिक्षु शिवकुमार के नेतृत्व में बीटीसी प्रशिक्षु बैच-2013 ने बीएसए देवेंद्र पांडेय को ज्ञापन सौंपा। इसमें प्रशिक्षुओं ने कहा कि वह बीटीसी प्रशिक्षण बैच-2013 के प्रशिक्षित हैं, जो कि टीइटी परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं। प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयो में सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति की पूर्ण अर्हता रखते हैं। शासन ने अक्टूबर 2016 में ही शासन नई भर्ती का प्रस्ताव लाने की तैयारी में है। इस क्रम में जनपद में यदि सहायक अध्यापकों की पदोन्नति न हुई हो तो उसे जल्द पूर्ण कराने का प्रयास किया जाए। पदोन्नति होने के बाद ही रिक्त पदों का विवरण आगामी भर्ती के लिए भेजा जाए। प्रशिक्षुओं ने कहा कि जनपद में गतिमान विभिन्न सहायक अध्यापकों की भर्ती में अवशेष रिक्त पदों का भी विवरण आगामी भर्ती के लिए शासन को भेजा जाए।
बीटीसी 2013 प्रशिक्षुओं ने सौंपा ज्ञापन, सहायक अध्यापकों की भर्ती में अवशेष रिक्त पदों का भी विवरण आगामी भर्ती के लिए शासन को भेजने की मांग की
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
发表于 /