Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

UPTET 2016 EXAM:टीईटी की तैयारियों में लेटलतीफी, एक दिसंबर को जारी होना था एडमिट कार्ड अभी डाउनलोड होने पर संशय

इलाहाबाद : शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी टीईटी 2016 का इम्तिहान समय पर कराने की तैयारी पर जिला विद्यालय निरीक्षकों ने पलीता लगा दिया। परीक्षा केंद्रों को तय करने में जिस तरह से विलंब हुआ उसका असर प्रवेश पत्र जारी करने एवं अन्य तैयारियों पर पड़ता दिख रहा है।
लिखित परीक्षा होने में चंद दिन बचे हैं ऐसे में आवेदकों की धड़कनें तेज हो चली हैं।
प्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा कराने की जिम्मेदारी परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव पर है। पिछले साल तमाम प्रयासों के बाद भी परीक्षा दो फरवरी, 2016 को हो पाई थी। इस बार परीक्षा नियामक ने टीईटी 2016 इसी साल कराने पर शासन को सहमत किया।
बीते 26 सितंबर को इस संबंध में आदेश जारी हुए और तय कार्यक्रम के अनुरूप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व आवेदन लिए गए। परीक्षा नियामक प्राधिकारी के यहां से तय समय पर परीक्षा केंद्र निर्धारण के लिए आवेदकों की अनुमानित संख्या भी भेज दी गई। बीते 11 नवंबर तक जिला समिति को परीक्षा केंद्रों की सूची भेजनी थी, लेकिन गिने-चुने जिलों ही ऐसा कर पाए। अधिकांश को एक नहीं कई बार अनुस्मारक भेजा गया। इसके बाद भी सभी जिलों से 16 नवंबर तक सूचना परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय तक नहीं पहुंची।
सचिव के नाराजगी जताने पर जिला विद्यालय निरीक्षकों ने कार्य पूरा किया। ऐसे में एनआइसी को परीक्षा केंद्रों की सूची भेजने में विलंब हुआ और वहां हर अभ्यर्थी के प्रवेशपत्र में केंद्र का नाम दर्ज होना है इसलिए उसमें भी समय लगा। अफसरों की अनदेखी के कारण तय कार्यक्रम गड़बड़ा गया है। ज्ञात हो कि 19 दिसंबर को होने वाली परीक्षा के लिए कम से कम 15 दिन पहले प्रवेश पत्र जारी होना था, लेकिन एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख अभी तय नहीं हुई है। अनुमान है कि सोमवार तक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड अपलोड हो सकते हैं।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates