1000 से ज्यादा शिक्षकों को तबादले का मौका

कानपुर : नये वर्ष में बेसिक शिक्षा विभाग से संबंद्ध 1000 से ज्यादा शिक्षकों को सरकार ने तबादले का मौका दिया है। सहायक अध्यापकों के पदों पर नियुक्त ग्रामीण क्षेत्र से अध्यापकों को नगर क्षेत्र में आने का मौका मिल सकेगा। हालांकि बीएसए की मानें तो शासन के निर्देशों का पालन किया जाएगा।
चूंकि अकसर ही शिक्षक संगठन के पदाधिकारी नियमों को लेकर उठाते हैं। वहीं चार जनवरी तक इस संबंध में विज्ञप्ति जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।1इस बाबत बीएसए अंबरीष यादव ने बताया कि कार्यालय में तैयारियां पूरी हैं। चुनाव आचार संहिता की तिथि को देखते हुए तीन या चार को विज्ञप्ति जारी कर देंगे। हालांकि उनका कहना था अगर चुनाव आचार संहिता लागू होती है तो इस प्रक्रिया को मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। सभी शिक्षक ऑनलाइन करेंगे। वहीं शिक्षक दिक्कत होने पर कार्यायल से संपर्क भी कर सकते हैं

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines