latest updates

latest updates

बड़ा खुलासा : सपा की लड़ाई केवल नौटंकी, अखिलेश यादव को विकासपुरुष की छवि देने के लिए नूराकुश्ती

ईमेल के मुताबिक, सपा की लड़ाई केवल एक नौटंकी और कुछ दिनों बाद अखिलेश यादव को सपा का प्रमुख बनाया जायेगा वही मुलायम संरक्षक बन जायेंगे तथा शिवपाल और अमर सिंह को सपा से बाहर किया जायेगा
पुरे नाटक की स्क्रिप्ट 2016 के शुरुवात में ही लिख दी गयी
और ये सबकुछ अखिलेश यादव को विकासपुरुष की छवि देने के लिए किया जा रहा है
सपा के कार्यकर्ताओं से अखिलेश के समर्थन में रहने को कहा गया है

लोगों को सन्देश देने की कोशिश की जा रही है कि, शिवपाल और अमर सिंह सपा में गुंडों और माफियाओं को लाना चाहते है, और अखिलेश यादव गुंडों के खिलाफ है
और विकासपुरुष है
इसलिए शिवपाल के कारण ईमानदार और विकासपुरुष अखिलेश को सपा से बाहर कर दिया गया

पर कार्यकर्त्ता और जनता अखिलेश के साथ है अतः कुछ दिनों में  मुलायम अखिलेश को फिर सपा में ले आएंगे और CM उम्मीदवार बनाएंगे, इसी के साथ शिवपाल को बाहर किया जायेगा, और गुंडों की खिलाफत करने वाले अखिलेश यादव जनता के बीच हीरो बन जायेंगे

बाद में चाचा प्रेम में अखिलेश यादव, शिवपाल को भी पार्टी और सरकार में मार्गदर्शक के रूप में ले आएंगे और 2017 में जनता पप्पू हो जायेगी

अखिलेश यादव को पार्टी से बाहर किये जाने के बाद CM पद से भी हटाने का नाटक दिखाया जाएगा, जिसमे पहले 75% से विधायको को कहा गया है कि अखिलेश का साथ दे, जिस से साबित हो की जनता के साथ साथ ईमानदार नेता भी अखिलेश के साथ है और 25% बेईमान खिलाफ है
ये सारा नाटक अमरीकी कंसल्टेंट्स के साथ मिलकर मुलायम यादव और अखिलेश यादव ने 2017 चुनाव जीतने के लिए रचा है।


sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlineshttp://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/2016/05/72825-todays-headlines_11.html

latest updates