Monday 2 January 2017

परिषदीय स्कूलों में शिक्षक हाजिरी व शैक्षिक गुणवत्ता का होगा आकलन, सरकारी स्कूलों की शैक्षिक व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कवायद तेज

सरकारी स्कूलों से गायब रहने वाले शिक्षकों की हाजिरी व बच्चों के शैक्षिक गुणवत्ता का आंकलन किया जाएगा। खंड शिक्षा अधिकारियों को निरीक्षण के दौरान प्राप्त होने वाली सूचना की रिपोर्ट बीएसए कार्यालय में जमा करानी होगी। परिषदीय स्कूलों की शैक्षिक गाड़ी पटरी से उतरी हुई है।
शिक्षक समय से स्कूल नहीं पहुंच रहे हैं। 1इस संबंध में लगातार बीएसए कार्यालय को ग्रामीण अंचल से शिकायत प्राप्त हो रही है।शिकायतों की हकीकत पड़ताल करने के लिए बीएसए हरिकेश यादव ने बीस ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारियों को स्कूल निरीक्षण कर शैक्षिक गुणवत्ता की जांच और शिक्षक हाजिरी रजिस्टर की जांच करने के निर्देश दिए हैं। निर्देश में कहा गया कि दो दिन से अधिक शिक्षक स्कूल से गायब रहते हैं तो उनसे स्पष्टीकरण मांगा जाए। वह कारण बताए कि किन कारणों से स्कूल नहीं आ रहे हैं। जवाब सही नहीं देने वाले शिक्षक के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की संस्तुति की जाए। 1उप बेसिक शिक्षा अधिकारी अजरुन सिंह ने बताया कि सरकार पठन - पाठन पर फोकस कर रही है। 1लखनऊ में होने वाली बैठक में उच्च अधिकारियों द्वारा पठन- पाठन की विस्तृत रिपोर्ट मांगी जाती है। इसी के तहत शैक्षिक गुणवत्ता की जांच करने के संबंध में खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं। जिन विद्यालयों की शैक्षिक गुणवत्ता खराब पाई जाती है।1 ऐसे स्कूलों को चिह्न्ति करने को कहा गया है। साथ ही उनकी प्रगति रिपोर्ट की आख्या बीएसए कार्यालय में जमा कराने को कहा गया है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
发表于 /