Breaking Posts

Top Post Ad

UPTET case : 18/02/2015 को नाफ्डे के नाम पर चेक से टोकन मनी की झूठी कहानी

ऐसा क्या किया महामहिम नेता जी ने की किसी भी बेरोजगार की जॉब लगी हो ? जब की सहयोग /चंदा /याची व्यापार में no वन थे. वैसे कुछ उपलब्धिया मैं आपको उन नेता जी की बता रहा हूँ...

1- जनरल के मानक के मुद्दे पर इनका उदय हुआ,
मेरठ के श्री संजय डाहर को चूना लगाया !
(कम लाभ के कारण यॆ मुद्दा छोड़ा )
2- फर्जीवाडा ,tet 2011 परीक्षा परिणाम की CD का
केस लखनऊ में किया, (पैसा हज़म ,केस को लोग
भुला भी दिये ,कारण आज भी राज़ है )
3- sm के खिलाफ लड़ाई का दम्म भरने वाले ,
एकड्मिक को दुश्मन समझने वाले ,उन्हीं के रहमो
करम से याची लाभ में अंदर है
(गधाँक -टेंटुआ,भाई भाई )
4- पर्याप्त धन उगाही करने के पश्चात ,कोई सीनियर
वकील नहीँ और ना ही sm का स्टे रुकवा सके
5- लेटेस्ट 22 फरवरी की घटना को ही ले लीजिये...
यॆ लोग नाफडे के नाम पर चंदा माँगे ,लाखो का व्यवसाय किये ,उनके लिये टोकन मनी के नाम पर 50हजार और 1.5 लाख का चेक काट कर फेस बुक ,वाट्स अप पर पोस्ट किया गया.....
जब की हकीकत में नाफडे को विपक्ष ने 20 दिन पहले ही हायर कर लिया था ,
इस क्रत्य को आप क्या कहेंगे ? धोखा या गद्दारी ?
आप कुछ भी कहें ,लेकिन युद्द के मैदान और कोर्ट रूम में ऐसा कोई करें तो इसे अपने पछ के लिये गद्दारी ही कहीँ जायेगी ,
शुक्र है नाफ्डे ने मुँह खोल कर अपना मुद्दा कोर्ट को बता दिया ,और चेक वालों की पोल खुल गई..
वर्ना यॆ होता की नाफ्डे कोर्ट में थे ,इनको हमने हायर किया था और 12 लाख जेब में...
(ऐसा लोग कई बार कर के इसमें महारत हासिल कर चुके हैं )
बिना खेत जोते ,बिना बीज डाले ,लाखों की फसल जेब में......
सोचिये ऐसे लोग कितने विश्वसनीय हैं ?
बेरोज़गार को जाब चाहिए तो आँख ,कान खोल कर ,अपने दिमाग से ,अपने लिये मैदान में उतरना चाहिये...(फोटो में देखिये कैसे लोग फ्राड करते हैं..नाफ्डे के नाम पर चेक काटा जाता है (सम्भवतः फर्जी ही है )और उसे प्रचारित किया जाता है ,जबकि हकीकत में नाफ्डे को 20 दिन पहले ही विपक्ष ने इँगेज कर लिया था ,
फिर 18/02/2015 को नाफ्डे के नाम पर चेक से टोकन मनी की झूठी कहानी क्यु ?) है किसी के पास इस धोखे का जवाब.....
Image may contain: text
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook