latest updates

latest updates

दो शिक्षकों पर लटकी बर्खास्तगी की तलवार, प्राथमिक विद्यालयों में 15 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती में हुए थे भर्ती

प्रतापगढ़ : बगैर मान्यता वाले स्कूल से हाईस्कूल, इंटर की शिक्षा ग्रहण करने वाले प्राथमिक विद्यालय के दो शिक्षकों पर बर्खास्तगी की तलवार लटकी हुई है।
प्रदेश में जुलाई 2016 में प्राथमिक विद्यालयों में 15 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती हुई थी। उसी के तहत प्राथमिक विद्यालय हरी का पूरा पट्टी में सतीश कुमार तिवारी और प्राथमिक विद्यालय सड़ौरा गौरा में कंचन पत्नी श्यामलाल की नियुक्ति हुई थी। इन दोनों ने हायर सेकेंड्री स्कूल दिल्ली से संबद्ध शिवप्रेम स्कूल वाराणसी से हाईस्कूल, इंटर की शिक्षा अर्जित की है। यह बताया गया था कि हायर सेकेंड्री स्कूल दिल्ली को यूपी बोर्ड से मान्यता मिली है। इन दोनों के अंकपत्र व प्रमाण पत्र का यूपी बोर्ड से सत्यापन कराया गया तो वहां से यह पत्र आ गया कि हायर सेकेंड्री स्कूल दिल्ली को उनके यहां से मान्यता नहीं दी गई है।1इसके बाद बीएसए ने दोनों शिक्षकों को सेवा समाप्ति की नोटिस जारी किया। सुनवाई के दौरान सतीश, कंचन ने अपना पक्ष रखा। हालांकि कमेटी शिक्षकों के जवाब से संतुष्ट नहीं हुई। ऐसे में जल्द ही दोनों शिक्षकों का बर्खास्त होना तय है। इस बारे में बीएसए बीएन सिंह ने बताया कि हायर सेकेंड्री स्कूल दिल्ली से संबद्ध स्कूल वाराणसी व प्रतापगढ़ में चल रहे हैं। हायर सेकेंड्री स्कूल दिल्ली फर्जी संस्था है। इसे यूपी बोर्ड से कोई मान्यता नहीं है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates