एक नया मोर्चा तैयार और 5 मार्च को मीटिंग का आह्वान........ : ॠषि श्रीवास्तव, भास्कर सिंह यादव

नमस्कार मित्रों एक नया मोर्चा तैयार हो रहा है और मीटिंग का आह्वान भी हो चुका है। 5 मार्च दिनांक रविवार को बारादरी पार्क में मीटिंग होगी। मैं मीटिंग आयोजकों से मात्र इतना पूछना च चाहता हूँ कि जब प्रत्येक याची मेकर याचियों को लूट रही थी तब ये महाशय लोग कहाँ थे।
ये महाशय लोग जो बारादरी पार्क में 5 को मीटिंग कर रहे हैं वे भी कभी इन्हीं चण्डालचौकड़ी के एजेंट हुआ करते थे और सबयाची मेकर थे एवम् इन सभी लोगों ने भी एजेंसी ले रखी थी। आज जब कोई नया मोर्चा बन रहा है तो ये जब कभी उन्हीं एजेंटो की फ्रेनचाइजी लिये थे। मित्रों जब याची तरह तरह के तमाशे बताकर लूट रहे थे तब ये रहनुमा कहाँ थे जो आज लोगों की दुखती रगो पर रोने आये है। जब महाकाल टीम याचियों का वेरीफफिकेशन कर रही थी और बेरोज़गारोंसे ३१०० रूपये ठग रही थी तब ये रहनुमा कहाँ थे फाइलें इन्होंने भी जमा करायी थी वे फाइले किस कबाड़ी के यहाँ तौलवाई गई। याचियों के वेरीफफिकेशन करने का शासनादेश कब जारी हुआ। महाकाल टीम से लेकर राणा टीम अन्य कई चीलू पीलू टाइप के लोगों ने भी याची वेरीफफिकेशन किया मैं मात्र लोगों से इतना पूछना चाहता हूँ कि स्टेट आफ यूपी के किस अधिकारी ने इन लफंगों और लोफरोो का वेरीफफिकेशन का चार्ज दिया क्या वो शासनादेश मुझे दिखा सकते है। भर्ती को नियमतः को डिसाइड नहीं कराना चाहता है। कोई पूरा समायोजन करा रहा है तो कोई दिल्ली के रामलीला मैदान में बेरोज़गारों को उल्लू बनाकर स्टाल लगाकर लूट रहा है। मैं इन सभी याची मेकरो के सब एजेंटोसे करबद्ध निवेदन करता हूँ कि बेरोज़गारों को और अब और बेवकूफ न बनाए। मुकदमे को जल्द निस्तारित होने दे । मित्रों आप सभी यदि इस टीईटी ११ के कोढ़ से जल्द निजात पाना चाहते है तो इन याची मेकर एवम् इनके सब एजेंटो से दूर रहे। मुकदमे को जल्द निस्तारित होने दे अन्यथा और जाने कितनी मौतें और होगी और जाने कितनी लाशें इस उत्तर प्रदेश से उठेंगी। और ये हरामखोरी से भरे हमारे ही आस्तीन के साँप आपकी चिता पर शाम को रोटियां सेकेंगे और दारू मुर्ग़ा आपकी चिता के पास बैठकर ही उड़ायेंगे। मेरा सभी मित्रों से निवेदन है कि आप किसी को भी एक रूपये न दें अन्यथा जिन्दगी भर इन बेवक़ूफ़ों के हाथ की कठपुतली बनकर नाचते रहे और दिवास्वप्न में जीते रहे कि 839 को मिलीं है तो हमें भी मिलेगी। इन नेताओं के कथानुसार बताते है कि सुप्रीम कोर्ट के पास बहुत पॉवर है वह आर्टिकल २१ सम्पूर्ण समायोजन करा देगा। मित्रों मानता हूँ कि सुप्रीम कोर्ट के पास बहुत पाॅवर है तो आज तक सुप्रीम कोर्ट में खुद न्यायाधीशों की कमी है तो यहाँ पर सुप्रीम कोर्ट अनुच्छेद २१ का प्रयोग क्यों नहीं कर पाई । क्यों पूर्व मुख्य न्यायाधीश महोदय श्री तीर्थ सिंह ठाकुर मीटिंग में रोये थे कि सुप्रीम कोर्ट में न्यायमूर्ति की कमियां है इसलिए लोगों को न्याय जल्द नहीं मिल पाता। मित्रों मेरा चाहे जो भी मोर्चा बने किसी को भी एक रूपये न दें एवम् पूर्व के जो करोड़ो दबाये बैठे है उनसे मुकदमेको लड़वाये । एवम् पूरा हिसाब ले जिससे आपके पैसो से जो लम्बी कारें एवम् गर्मियों में घूमने के कुल्लू मनाली के साथ साथ नये शादी करने वालों के हनीमून पैकेज भी शामिल है। जल्द ही मित्रों मैं भी प्रदेश स्तरीय मीटिंग का आह्वान करूंगा एवम् सभी अभ्यर्थियों को सच्चाई बताऊंगा कि भर्ती हमेशा रूल पर होती है किसी के तरीक़े से नहीं जल्द ही सभी के सामने मुखातिब हूँगा कोर्ट के आदेशों और सभी सच्चाई के साथ कि ये आपके आस्तीन के साँप आप सभी कैसे बरगलाते है। आप सभी से पुन: विनम्र निवेदन है कि इन याची मेकरो के सब एजेंटो से दूर रहे जो कभी इन्हीं की फ्रेंचाइजी लिये थे और अब पुन: आप सभी के पास विधवा विलाप करने 5 को लखनऊ में एकत्रित हो रहे हैं। सभी पुन: लुटने के लिये तैयार रहे।
धन्यवाद
आपका शुभेच्छु
ॠषि श्रीवास्तव, भास्कर सिंह यादव
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines