JHANSI : सरकारी स्कूलों में शिक्षण व्यवस्था की कलई एक बार फिर खुल गई। सोमवार को बीएसए जय सिंह व खंड शिक्षा अधिकारियों ने मोंठ ब्लाक के करीब 88 स्कूलों का औचक निरीक्षण किया।
बीएसए को प्राथमिक विद्यालय गौपुरा में सिर्फ 6 विद्यार्थी, उच्च प्राथमिक विद्यालय गौपुरा में दो, प्राथमिक विद्यालय परैक्षा में आठ विद्यार्थी मिले, जबकि प्राथमिक विद्यालय टोडी में न कोई विद्यार्थी मिला और न ही कोई शिक्षक। उन्होंने शिक्षक रोहित चंद्र रायकवार, चुन्नीबाई, जनमंजय सिंह व आशीष यादव को निलंबित कर दिया। बीएसए ने कन्या प्राथमिक विद्यालय अमरौख, प्राथमिक विद्यालय जरहाखुर्द, प्राथमिक विद्यालय गणेश पुरा, प्राथमिक विद्यालय सिलारी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय पनारी क्षेत्र में भी निरीक्षण किए, जहां विद्यार्थियों की उपस्थिति कम मिली। उन्होंने पूर्व माध्यमिक विद्यालय काडोर की शिक्षिका हाजरा खान, प्राथमिक विद्यालय बम्हरौली स्टेट के शिक्षक राम कुमार सेन को स्कूल में विद्यार्थियों की उपस्थिति कम मिलने पर और प्राथमिक विद्यालय अंगथरी स्टेट की शिक्षिका अनीता गुप्ता की बिना सूचना के अनुपस्थिति पर निलंबन किया।
बीएसएस जय सिंह ने बताया कि उनके अलावा खंड शिक्षा अधिकारियों ने उच्च प्राथमिक विद्यालय खडौदा, प्राथमिक विद्यालय शाहजहां पुर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय शाहजहां पुर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय खजूरी, प्राथमिक विद्यालय खजूरी, प्राथमिक विद्यालय काडौर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिमरिया, प्राथमिक विद्यालय सिमरिया, प्राथमिक विद्यालय बम्हरौली, प्राथमिक विद्यालय रौतयाना, पूर्व माध्यमिक विद्यालय जौरा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय इमिलिया, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बढेरा कला का निरीक्षण किया। यहां विद्यार्थियों की उपस्थिति बेहद कम होने पर बीएसए ने इन स्कूलों के सभी शिक्षकों का वेतन रोका है।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- बीएड भर्ती के खिलाफ सुनवाई कल होगी , बीएड के खिलाफ पहली बार चोट होगी
- शिक्षक सेवा नियमावली 1981 का 12 वां /15वां /16वां संशोधनों के मुख्य बिंदु
- TGT के संशोधित रिजल्ट में 54 और अभ्यर्थी हुए सफल
- 839 याचिकाकर्ताओं को मिलने लगी नियुक्ति , कई जिलों में बंट चुका नियुक्ति पत्र : 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती
- UPTET 2011 के प्रशिक्षुओं की परीक्षा 2017 के सादे आवेदन पत्र, डाटा शीट तथा क्रियात्मक प्रपत्र प्रेषण के सम्बन्ध में
बीएसए को प्राथमिक विद्यालय गौपुरा में सिर्फ 6 विद्यार्थी, उच्च प्राथमिक विद्यालय गौपुरा में दो, प्राथमिक विद्यालय परैक्षा में आठ विद्यार्थी मिले, जबकि प्राथमिक विद्यालय टोडी में न कोई विद्यार्थी मिला और न ही कोई शिक्षक। उन्होंने शिक्षक रोहित चंद्र रायकवार, चुन्नीबाई, जनमंजय सिंह व आशीष यादव को निलंबित कर दिया। बीएसए ने कन्या प्राथमिक विद्यालय अमरौख, प्राथमिक विद्यालय जरहाखुर्द, प्राथमिक विद्यालय गणेश पुरा, प्राथमिक विद्यालय सिलारी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय पनारी क्षेत्र में भी निरीक्षण किए, जहां विद्यार्थियों की उपस्थिति कम मिली। उन्होंने पूर्व माध्यमिक विद्यालय काडोर की शिक्षिका हाजरा खान, प्राथमिक विद्यालय बम्हरौली स्टेट के शिक्षक राम कुमार सेन को स्कूल में विद्यार्थियों की उपस्थिति कम मिलने पर और प्राथमिक विद्यालय अंगथरी स्टेट की शिक्षिका अनीता गुप्ता की बिना सूचना के अनुपस्थिति पर निलंबन किया।
बीएसएस जय सिंह ने बताया कि उनके अलावा खंड शिक्षा अधिकारियों ने उच्च प्राथमिक विद्यालय खडौदा, प्राथमिक विद्यालय शाहजहां पुर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय शाहजहां पुर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय खजूरी, प्राथमिक विद्यालय खजूरी, प्राथमिक विद्यालय काडौर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिमरिया, प्राथमिक विद्यालय सिमरिया, प्राथमिक विद्यालय बम्हरौली, प्राथमिक विद्यालय रौतयाना, पूर्व माध्यमिक विद्यालय जौरा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय इमिलिया, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बढेरा कला का निरीक्षण किया। यहां विद्यार्थियों की उपस्थिति बेहद कम होने पर बीएसए ने इन स्कूलों के सभी शिक्षकों का वेतन रोका है।
- 7TH PAY COMMISSION : सातवां वेतन आयोग, केंद्रीय कर्मचारियों को कल मिल सकती है बड़ी खबर, एचआरए पर आयोग और समिति के बीच ठनी
- UPTET हाईकोर्ट में 181 रिस्पोन्डेन्ट की तरफ़ से तदर्थ नियुक्ति के लिये दाखिल याचिका‚ नही मिली राहत
- Breaking : 12460 सीधी भर्ती में शिक्षामित्रो को शामिल करने का आदेश हाईकोर्ट ने किया जारी
- UPTET शिक्षक सेवा नियमावली 1981 के 12 वां/15वां/16वां संशोधन के बारे पढ़े और जाने कौन बचेगा कौन बाहर होगा
- UPTET केस : भयंकर राजनीतिक ,कूटनीतिक खेल : केस लम्बा खिंचता रहे और चयनितों(72825,841) पर आंच न आये
- 1.37 लाख शिक्षा मित्र और पौने दो लाख शिक्षकों का मामला संदेह के घेरे में
- कुर्सी पर सोते मिले हेडमास्टर निलंबित, तीन शिक्षिकाओं को दिया गया कारण बताओ नोटिस
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines