TGT: टीजीटी संस्कृत विषय का संशोधित परिणाम जारी

इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र की ओर से संशोधित परिणाम जारी होने का सिलसिला जारी है। सूबे के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) 2013 संस्कृत विषय का संशोधित परिणाम बुधवार को घोषित किया गया है। इसमें 54 नए अभ्यर्थियों को मौका मिला है।
चयन बोर्ड की सचिव रूबी सिंह ने बताया कि परिणाम में संशोधन के बाद 54 और अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी के रोल नंबर चयन बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि ‘बी’ सीरीज के प्रश्नसंख्या 93 का उत्तर ‘डी’ था, जबकि अन्य ‘ए’ सीरीज के प्रश्नसंख्या 63। ‘सी’ सीरीज के प्रश्नसंख्या 79 तथा ‘डी’ सीरीज के प्रश्नसंख्या 46 में उत्तर ‘बी’ था। जिसका सुधार किया गया है।
टीजीटी 2013 गणित में चयनित शिक्षकों को विद्यालय आवंटित : चयन बोर्ड ने प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) 2013 गणित में चयनित ओबीसी वर्ग के शिक्षकों का स्कूल आवंटन बुधवार को जारी कर दिया है। सामान्य वर्ग का पैनल पहले ही जारी किया जा चुका है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines