परिषदीय स्कूलों में सुचिता तार-तार

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : शनिवार से परिषदीय स्कूलों में परीक्षा शुरू होने पर पहले ही दिन अव्यवस्था के बीच सुचिता तार-तार दिखी। बच्चे झुंड बनाकर परीक्षा दे रहे थे, वहीं कई स्कूलों में उपस्थिति भी कम रही।
परिषदीय विद्यालयों में इसबार व्यवस्था में बदलाव कर नकलविहीन परीक्षा कराने के कदम उठाए गए थे। बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर एक दिन पहले सभी विद्यालयों में विषयवार प्रश्नपत्रों के सील लगे बंडल भेजे गए थे। इसके बावजूद विद्यालयों में शनिवार को शिक्षकों की लापरवाही से बच्चे मनमाने ढंग से परीक्षा देते नजर आए। अकबरपुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय हीरानगर में 28 बच्चों की जगह 15 ही उपस्थित थे। प्रधानाध्यापक ¨पकी मौजूद थी लेकिन सहायक दीपमाला नदारद थीं। गैजूमऊ में 34 में 25 तथा पुत्तीपुरवा के विद्यालय में 22 में 17 बच्चे मौजूद थे। मैथा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय नयापुरवा में 58 में 46 बच्चे मौजूद रहे। यहां जूनियर विद्यालय में 37 में 30 बच्चे आए थे। प्राथमिक विद्यालय भेवान में 106 में 85 बच्चे परीक्षा देने आए थे। झींझक ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय चिरखिरी व परजनी में परीक्षा जैसा माहौल नहीं दिखा। अधिकांश विद्यालयों में बच्चे झुंड बनाकर परीक्षा देते रहे। शिक्षक भी परीक्षा की खानापूरी कराते नजर आए। बीएसए शाहीन ने बताया कि सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को नियमानुसार परीक्षा कराने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा के दौरान सभी क्षेत्र के विद्यालयों का नियमित निरीक्षण कर रिपोर्ट देंगे। कहीं नकल या अन्य लापरवाही मिली तो संबधित शिक्षक पर कार्रवाई होगी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Breaking News This week