आगरा। यूपी
बोर्ड परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू हो रही हैं। बोर्ड परीक्षाएं नकल विहीन
कराने के लिए विभाग और जिला प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। इस बार
बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए डीआईओएस ने कई पुख्ता इंतजाम किए
हैं।
- बिग ब्रेकिंग : सरकार का गठन होते ही सबसे पहले तत्काल टेट उत्तीर्ण संघर्ष कर्ताओं के गंभीर मुद्दे का निस्तारण : केशव प्रसाद मौर्या
- शिक्षामित्र समायोजन केस का दुष्प्रभाव अवश्यसंभावी , 72825 भर्ती पर नयी सरकार का कोई प्रभाव या दुष्प्रभाव नहीं
- महत्वपूर्ण सूचना : मौर्या जी ने दिया पुनः आश्वासन , जैसे ही सरकार का गठन होता है बी. एड. टेट. उत्तीर्ण का काम पूरा करना हमारी प्रथम प्राथमिकता
- शिक्षामित्र विवाद के पीछे जानिए क्या है हकीकत: शिक्षामित्र एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में 11 महीने के संविदा पर रखे गये
लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
बोर्ड
परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए मॉडल सेंटर्स की व्यवस्था की गई है। दस
सेंटरों पर सीसीटीवी का इंतजाम किया जाएगा, जिसकी मॉनीटिरिंग की जाएगी।
मॉडल सेटर्स पर पीने के लिए आरओ वॉटर, स्वच्छ टॉयलेट का प्रबंध होगा। वहीं
छात्र छात्राओं के लिए रोशनी का भी विशेष प्रबंध रखा जाएगा। विभागीय
अधिकारियों का कहना है कि पहले दस परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी लगाने की
योजना अमलीजामा पहनाया जा रहा है।
बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों की मदद
परीक्षा
के लिए कक्ष निरीक्षकों की भारी कमी से विभाग जूझ रहा है। डीआईओएस
जितेंद्र यादव ने बताया कि इस बार नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए विभाग
बेसिक शिक्षकों की मदद ले रहा है। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग को पत्र
लिखकर शिक्षकों की मांग की गई है। कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी का प्रबंध
स्थानीय स्तर से किया जा रहा है। नकल रोकने के लिए कक्ष निरीक्षकों की जांच
पड़ताल के बाद ही ड्यूटी लगाई जा रही है। वहीं उड़नदस्तों को केंद्रों पर
कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। आगरा में 343 परीक्षा केंद्रों पर करीब
सवा लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
sponsored links:
- अजय ठाकुर भाई के साथ मिलकर नियुक्ति के लिये प्रयास शुरू : TET पास याची सगंठन
- 07 April : UPTET case : मुकदमे की मेरिट के अनुसार दो प्रश्न निर्मित होते हैं
- शिक्षामित्र विवाद : शिक्षामित्र एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में 11 महीने के संविदा पर रखे गये
- अगले साल मायावती के लिए बंद हुए दरवाज़े विधान परिषद और राज्यसभा दोनों के जानिए ऐसा कैसे हुआ ?
- शिक्षकों के साथ हुआ अन्याय : बजट ने फीकी कर दी शिक्षकों की होली
- टीजीटी-पीजीटी के लिए अभी करें इंतजार
- अमिताभ अग्निहोत्री जी का ट्वीट : BTC, TET, और बीएड के युवाओं के साथ जल्द न्याय होगा
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines