Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बेसिक शिक्षा में बदलाव करेगी सरकार, जन शिकायतों को गंभीरता से लेने के दिए निर्देश , मंत्री ने अफसरों को कार्यप्रणाली बदलने को कहा

गोंडा: बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनुपमा जायसवाल ने सिंचाई विभाग डाक बंगले में अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें अधिकारियों से बेसिक शिक्षा विभाग में संचालित योजनाओं का हाल जाना और सभी योजनाओं को गंभीरता से लेकर उसको क्रियान्वित करने के निर्देश दिए।
लोगों को गंभीरता से सुनने व उनकी शिकायतों व सुझावों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिए। अधिकारियों से विद्यालयों में परिवेशीय स्वच्छता, प्रार्थना सभा, प्रेरक प्रसंग तथा अभिभावकों के साथ मिलकर स्कूलों में अधिक से अधिक बच्चों के नामांकन कराने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में माफियागीरी नहीं चलने दी जाएगी। किसी योजना में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। शासन द्वारा जारी धनराशि के सापेक्ष उसके संचालन की समीक्षा होगी। बच्चों को स्कूली शिक्षा में सुविधाएं मुहैया कराने के लिए बदलाव भी किए जाएंगे।1शिक्षक संगठनों ने भी सौंपा ज्ञापन-1प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के शिव कुमार शुक्ल, शिवमूर्ति पांडेय, अवधेश मणि पांडेय, सत्यव्रत सिंह ने समायोजित शिक्षामित्रों के प्रकरण का निपटाने, असमायोजितों का मानदेय बढ़ाने व वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय के निर्माण की मांग की। असमायोजित शिक्षक उत्थान समिति ने भी ज्ञापन देकर शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ाने की मांग की। लोक शिक्षा प्रेरक वेलफेयर एसोसिएशन व साक्षरता कर्मी एसोसिएशन की जिला अध्यक्ष आरती तिवारी संजू मिश्र व राजन मिश्र ने साक्षरता कर्मियों के मानदेय में वृद्धि करने, समायोजन कराने, ग्राम प्रधान के हस्ताक्षर की अनिवार्यता समाप्त करने सहित छह ¨बदुओं पर मंत्री को ज्ञापन सौंपा। 1पिछली सरकार ने बिगाड़ दी सूरत1-राज्य मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पिछली सरकार ने धनराशि का सही इस्तेमाल नहीं किया। इससे स्थिति बदहाल थी। अब सुधार के लिए प्रयास शुरू किया गया। जल्द ही सभी व्यवस्थाएं बेहतर कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि शैक्षिक सुधार के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। मनमानी नहीं चलने दी जाएगी। नियमानुसार सारे कार्य निपटाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जनता मंत्री व अधिकारी से बढ़कर है। भाजपा की सरकार में उसका सम्मान होगा। अफसरशाही नहीं चलेगी। योगी के नेतृत्व पूरा मंत्रिमंडल कार्य कर रहा। निश्चित तौर पर उत्तर प्रदेश का विकास होगा।1संसू, गोंडा: बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनुपमा जायसवाल ने सिंचाई विभाग डाक बंगले में अधिकारियों के साथ बैठक की। 1इसमें अधिकारियों से बेसिक शिक्षा विभाग में संचालित योजनाओं का हाल जाना और सभी योजनाओं को गंभीरता से लेकर उसको क्रियान्वित करने के निर्देश दिए। लोगों को गंभीरता से सुनने व उनकी शिकायतों व सुझावों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिए। अधिकारियों से विद्यालयों में परिवेशीय स्वच्छता, प्रार्थना सभा, प्रेरक प्रसंग तथा अभिभावकों के साथ मिलकर स्कूलों में अधिक से अधिक बच्चों के नामांकन कराने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में माफियागीरी नहीं चलने दी जाएगी। किसी योजना में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। शासन द्वारा जारी धनराशि के सापेक्ष उसके संचालन की समीक्षा होगी। बच्चों को स्कूली शिक्षा में सुविधाएं मुहैया कराने के लिए बदलाव भी किए जाएंगे।1शिक्षक संगठनों ने भी सौंपा ज्ञापन-1प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के शिव कुमार शुक्ल, शिवमूर्ति पांडेय, अवधेश मणि पांडेय, सत्यव्रत सिंह ने समायोजित शिक्षामित्रों के प्रकरण का निपटाने, असमायोजितों का मानदेय बढ़ाने व वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय के निर्माण की मांग की। असमायोजित शिक्षक उत्थान समिति ने भी ज्ञापन देकर शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ाने की मांग की। लोक शिक्षा प्रेरक वेलफेयर एसोसिएशन व साक्षरता कर्मी एसोसिएशन की जिला अध्यक्ष आरती तिवारी संजू मिश्र व राजन मिश्र ने साक्षरता कर्मियों के मानदेय में वृद्धि करने, समायोजन कराने, ग्राम प्रधान के हस्ताक्षर की अनिवार्यता समाप्त करने सहित छह ¨बदुओं पर मंत्री को ज्ञापन सौंपा। 1पिछली सरकार ने बिगाड़ दी सूरत1-राज्य मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पिछली सरकार ने धनराशि का सही इस्तेमाल नहीं किया। इससे स्थिति बदहाल थी। अब सुधार के लिए प्रयास शुरू किया गया। जल्द ही सभी व्यवस्थाएं बेहतर कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि शैक्षिक सुधार के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। मनमानी नहीं चलने दी जाएगी। नियमानुसार सारे कार्य निपटाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जनता मंत्री व अधिकारी से बढ़कर है। भाजपा की सरकार में उसका सम्मान होगा।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts