UP पुलिस के खाली सवा लाख पदों पर भर्ती की तैयारी बनी योजना

राज्य ब्यूरो, लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने चल रहे विभागीय प्रेजेंटेशन में बुधवार को गृह विभाग अपनी कार्य योजना प्रस्तुत करेगा।
इसमें भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र के वादे को पूरा करने के लिए पुलिसकर्मियों के रिक्त चल रहे डेढ़ लाख पदों पर भर्ती शुरू करने का प्रस्ताव प्रमुखता से रखा जाएगा। प्रमुख सचिव (गृह) देबाशीष पंडा ने प्रेजेंटेशन की तैयारी को अंतिम रूप दे दिया है। मुख्यमंत्री की हरी झंडी मिलते ही भर्ती प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है।

भाजपा ने वादा किया था कि पुलिस के सभी रिक्त पदों को एक वर्ष के भीतर दिया जाएगा। संकल्प पत्र के इस वायदे के मुताबिक गृह विभाग ने कार्ययोजना बना ली है।’

गृह विभाग अपनी कार्ययोजना में भर्ती शुरू करने का रखेगा प्रस्ताव

मुख्यमंत्री की हरी झंडी मिलते ही भर्ती प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines