एबीआरसी की तैनाती नए सिरे से, शासन के अग्रिम आदेशों का इंतजार कर रहे बीएसए: जनपद के सभी एबीआरसी को किया गया पदमुक्त

चन्दौसी : जनपद में अब नए सिरे से एबीआरसी की तैनाती की जाएगी। पिछले छह साल से एबीआरसी के पद पर नियुक्त शिक्षकों को शासन के आदेश पर पदमुक्त कर दिया गया है। बेसिक शिक्षाधिकारी शासन के अग्रिम आदेशों का इंतजार कर रहे हैं।
बेसिक शिक्षा विभाग में विषय विशेषज्ञ के रूप में एबीआरसी नियुक्त किए गए थे। इनकी नियुक्ति ब्लाक संसाधन केंद्रों पर की गई थी। अंग्रेजी, गणित, हंिदूी, सामाजिक विषय तथा विज्ञान के शिक्षकों को एबीआरसी बनाया गया था। हालांकि जनपद के किसी भी ब्लाक में सभी विषयों के एबीआरसी नहीं हैं।1 कई शिक्षकों ने तो पद छोड़ भी दिया था। पिछले छह साल से जमे एबीआरसी को शासन ने पदमुक्त करने के दिए हैं। बेसिक शिक्षाधिकारी डॉ.सत्यनारायण ने बताया कि स्टाफ कम होने के कारण एबीआरसी से अस्थाई रूप से कार्य लिया जा रहा है।
नई तैनाती के लिए शासन के आग्रिम आदेशों का इंतजार है। विज्ञप्ति जारी की जाएगी। इसके बाद विषय से संबंधित शिक्षक उसमें आवेदन करेंगे। नियमानुसार उनकी तैनाती की जाएगी।’
शासन के अग्रिम आदेशों का इंतजार कर रहे बीएसए
जनपद के सभी एबीआरसी को किया गया पदमुक्त

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines