Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मुख्यमंत्री योगी कल बुंदेलखंड दौरे पर, पेयजल संकट से मिल सकती है राहत

लखनऊ (जेएनएन)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल बुंदेलखंड दौरे पर जाएंगे। वह झांसी के विकास भवन में चित्रकूट धाम मंडल के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे और जल संरक्षण के लिए तालाबों का निरीक्षण भी करेंगे। योगी ने हाल में समीक्षा के दौरान बुंदेलखंड भ्रमण के संकेत दिए थे।
तय कार्यक्रम के मुताबिक वह सुबह साढ़े दस बजे वह झांसी पहुंचेंगे और फिर बैठक और भ्रमण करेंगे। शाम को पांच बजे लखनऊ वापसी होगी। बुंदेलखंड के विकास की दृष्टि से योगी के इस दौरे को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ यहां पर 18 बिंदुओं की समीक्षा करेंगे। मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने जिलाधिकारियों को भेजे गए आदेशों में कहा है कि सीएम जल निगम, जल संस्थान की पेयजल योजना, पशुपालन विभाग की नस्ल सुधार व टीकाकरण, दुग्ध विकास, सूखा राहत, भूमि विकास एवं जल संसाधन, लघु ¨सचाई विभाग की चैकडेम, कूप निर्माण, गहरीकरण, सिंचाई विभाग की  सिंचाई सुविधा, कृषि व विपणन की मंडियों का निर्माण, गेहूं खरीद, उद्यान, वन, विद्युत, लोक निर्माण, ग्राम विकास, वैकल्पिक ऊर्जा, स्वास्थ्य विभाग, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, शिक्षा विभाग, पेंशन, खाद्य एवं रसद विभाग, कानून व्यवस्था, मनरेगा, आदि की समीक्षा करेंगे। बैठक में आयुक्त व डीआइजी ही भाग लेंगे। जनपद स्तर पर तैयारियां कर उसे आयुक्त को उपलब्ध करा दें। ताकि आयुक्त जरूरी जानकारियां सीएम को दे सकें। इधर सीएम की समीक्षा बैठक को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। अधिकारी दिन रात आकड़ों की बुकलेट तैयार कर रहे हैं।

मंत्री लेंगे तैयारियों का जायजा
प्रदेश के राज्य मंत्री ग्राम्य विकास, समग्र ग्राम विकास, चिकित्सा डा. महेंद्र ¨सह चित्रकूट होते हुए 19 अप्रैल को मुख्यालय आ रहे हैं। जो 11 बजे सर्किट हाउस में 20 अप्रैल को झांसी में मुख्यमंत्री की आयोजित समीक्षा बैठक के ¨बदुओं की तैयारियों के बावत बैठक करेंगे। 2.30 बजे पत्रकारों से भेट करेंगे। 5.30 बजे पेयजल व अन्य संचालित कार्यक्रमों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। 6.15 बजे महोबा के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts