प्यारे साथियों , सादर अभिनंदन , आज सुबह 11.30 कोर्ट बैठी।अपना मामला 11.45 सीरियल नम्बर 20 पर टेकअप हुआ।सबसे पहला नीरज राय का PG बेस स्टार्ट हुआ जिसमे सीनियर एडवोकेट वी.मोहना जी ने बहुत अच्छी बहस की और PG बेस के 160 की संख्या को लाभान्वित किया।
अपना मामला ..….....
कल से ही बता रहा हूँ की वर्गीकरण समेत अन्य मामलों पर विपक्षी वकील लगातार मेन्सन कर रहे हैं ।आज भी के टी एस तुलसी ,अजीत सिन्हा, और सलमान खुर्शीद ने मेन्सन किया है इनको वर्गीकरण समेत अन्य समस्त मुद्दे पर कल कोर्ट नें आस्वस्त किया है की कल सभी को सुना जायेगा ।कल भी मैंने कहा था कि इन पैरवीकारों की समझ पर मैं आश्चर्य चकित हूँ जो अपना केस समाप्त घोषित करके घरों में आराम फरमा रहे हैं ।जब तक केस समाप्त न हो जाय तब वहां सीनियर का न होना पूरी तरह नौकरी से रिस्क के अलावा कुछ भी नहीं है ।कल के लिए फण्ड अति आवश्यक है क्योंकि फण्ड की उपलब्धता के आधार पर ही वरिष्ठ अधिवक्ता श्री अहमदी कोर्ट में उपस्थित हो पाएंगे । और वरिष्ठ अधिवक्ता श्री अहमदी का कोर्ट में होना अत्यंत आवश्यक है ।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- कल त्रिपुरा केस की तरह ही शिक्षामित्रों के मामले का होगा अंतिम निर्धारण : मयंक तिवारी
- UPTET हियरिंग कल भी कंटिन्यू... जज साहब ने sm /bed /btc सभी को खुली प्रतियोगिता के द्वारा मौका देने कि बात कही । NEWS BY GANESH DIXIT
- शिक्षामित्र समायोजन रद्द होने की खबर , कृपया पुष्टि का इन्तजार करें : Mohd. Arshad
- Breaking : हियरिंग कल भी कंटिन्यू रहेगी , शिक्षामित्र से ही पुनः सुना जाएगा : हिमांशु राणा
अपना मामला ..….....
कल से ही बता रहा हूँ की वर्गीकरण समेत अन्य मामलों पर विपक्षी वकील लगातार मेन्सन कर रहे हैं ।आज भी के टी एस तुलसी ,अजीत सिन्हा, और सलमान खुर्शीद ने मेन्सन किया है इनको वर्गीकरण समेत अन्य समस्त मुद्दे पर कल कोर्ट नें आस्वस्त किया है की कल सभी को सुना जायेगा ।कल भी मैंने कहा था कि इन पैरवीकारों की समझ पर मैं आश्चर्य चकित हूँ जो अपना केस समाप्त घोषित करके घरों में आराम फरमा रहे हैं ।जब तक केस समाप्त न हो जाय तब वहां सीनियर का न होना पूरी तरह नौकरी से रिस्क के अलावा कुछ भी नहीं है ।कल के लिए फण्ड अति आवश्यक है क्योंकि फण्ड की उपलब्धता के आधार पर ही वरिष्ठ अधिवक्ता श्री अहमदी कोर्ट में उपस्थित हो पाएंगे । और वरिष्ठ अधिवक्ता श्री अहमदी का कोर्ट में होना अत्यंत आवश्यक है ।
- बिग ब्रेकिंग : शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द ,नई बैकेन्सी निकाल कर भर्ती सामान्य रूप से पूर्ण करें
- UPPSMS के वकील शांति भूषण जी ने जोरदार बहस कर शिक्षामित्रों को जीत के मोहने पर ला दिया है : गाजी इमाम आला SC
- LIVE : चंद्रचूड़ जी के ऑर्डर को पढ़कर गोयल सर सख्त , उत्तराखंड के ऑर्डर को भी नकारा
- ब्रेकिंग न्यूज़ : शिक्षा मित्र मामले में बहस जारी , कोर्ट योग्यता मामले पर बेहद गंभीर
- LIVE : सरकार की गलती की सज़ा शिक्षामित्रों को नही मिलनी चाहिए : कपिल सिब्बल
- LIVE : शिक्षामित्र केश में सलमान खुर्शीद रख रहे हैं समायोजन का पक्ष
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
No comments:
Post a Comment