शिक्षामित्र पद बढ़कर 1,72000 कैसे हो गए , खुली प्रतियोगिता के द्वारा सबको अवसर देकर पदों को क्यों नही भरा? : जस्टिस यू.यू.ललित और ए.के.साहेब

प्यारे साथियों , सादर अभिनंदन , आज सुबह 11.30 कोर्ट बैठी।अपना मामला 11.45 सीरियल नम्बर 20 पर टेकअप हुआ।सबसे पहला नीरज राय का PG बेस स्टार्ट हुआ जिसमे सीनियर एडवोकेट वी.मोहना जी ने बहुत अच्छी बहस की और PG बेस के 160 की संख्या को लाभान्वित किया।

इसके बाद शिक्षामित्र 12.45 पर केस स्टार्ट हुआ।लंच के बाद शिक्षामित्र लगातार चलता रहा।शिक्षामित्र की तरफ से सबसे पहले स्टेट की तरफ से AAG ने बहस किया।जस्टिस यू.यू.ललित और ए.के.साहेब पूरी तरह से तैयारी से थे।जस्टिस यू.यू.ललित ने कहा 1999 आपको 10,000 पदों के लिए आपने रिलक्सेशन लिया और वो पद बढ़कर 1,72000 कैसे हो गए और आपने सबका समायोजन भी कर दिया।आपने खुली प्रतियोगिता के द्वारा सबको अवसर देकर पदों को क्यों नही भरा?उसके बाद हाईकोर्ट डी.वाई.चंद्रचूड़ के ऑर्डर को कोर्ट में पढा गया जिस ऑर्डर के कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर स्टेट का ध्यान केंद्रित कराया गया जिसपर स्टेट कोई जवाब देने पर असमर्थ था।तब श्री यू.यू.ललित साहेब ने कहा कि आप खुली प्रतियोगिता के द्वारा इन सभी पदों को क्यो नही भर रहे?इसके बाद शिक्षामित्र की तरफ से रामजेठमलानी और कपिल सिब्बल ने भी बहस की किन्तु कोर्ट उनसे भी असन्तुष्ट रही।साथियों यह तो निश्चित हैं योग्यता का सम्मान करते हुए ncte के नार्म्स को फुलफिल करने वाले योग्य अभ्यर्थियों से प्रदेश के सभी पदों को भरा जाएगा।कल पुनः शिक्षामित्र केस लगातार लगा है ।
अपना मामला ..….....
कल से ही बता रहा हूँ की वर्गीकरण समेत अन्य मामलों पर विपक्षी वकील लगातार मेन्सन कर रहे हैं ।आज भी के टी एस तुलसी ,अजीत सिन्हा, और सलमान खुर्शीद ने मेन्सन किया है इनको वर्गीकरण समेत अन्य समस्त मुद्दे पर कल कोर्ट नें आस्वस्त किया है की कल सभी को सुना जायेगा ।कल भी मैंने कहा था कि इन पैरवीकारों की समझ पर मैं आश्चर्य चकित हूँ जो अपना केस समाप्त घोषित करके घरों में आराम फरमा रहे हैं ।जब तक केस समाप्त न हो जाय तब वहां सीनियर का न होना पूरी तरह नौकरी से रिस्क के अलावा कुछ भी नहीं है ।कल के लिए फण्ड अति आवश्यक है क्योंकि फण्ड की उपलब्धता के आधार पर ही वरिष्ठ अधिवक्ता श्री अहमदी कोर्ट में उपस्थित हो पाएंगे । और वरिष्ठ अधिवक्ता श्री अहमदी का कोर्ट में होना अत्यंत आवश्यक है ।
Image may contain: 9 people, people standing and outdoor
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment