Breaking Posts

Top Post Ad

अपना मामला सप्लीमेंट्री में , आईये जाने कुछ खाश : जूनियर टेट मोर्चा उत्तर प्रदेश

Jrt साथियों,
कल अपनी सुनवाई हर हाल में शिक्षमित्र मामले के बाद होगी, अभी तक सप्लीमेंट्री लिस्ट नही आई चूंकि कल अपना मामला सप्लीमेंट्री में लगेगा, आईये जाने कुछ खाश-
१- विपक्ष की तैयारी अर्थात 15 व् 16 को बचाने के लिए सीनियर अधिवक्ता पैनल दुष्यंत दवे, सलमान खुरसीद, के .टी.एस तुलसी, कपिल सिब्बल जैसे दिग्गज खड़े हो रहे है, इनकी तरफ से 30 आरटीआई और 20 सेट का कंपाइलेशन बचाव हेतु तैयार रखा है, अर्थात विपक्ष की तैयारी आज के परिपेक्ष्य में बिलकुल वैसी ही जैसी कभी हम लोग की तैयारी हाई कोर्ट में होती थी।
२- हम अपनी तैयारी के सन्दर्भ में अभी तक सीनियर अधिवक्ता 'हुजैफा अहमदी साहब ' से सम्पर्क साधे हुए है (अभी भी फीस अभाव 1लाख 50,000/-)लेकिन अभी तक लिस्ट नही आयी इस हेतु अभी तक कोई ब्रीफ नही हुई, साथ ही कल हुजैफा अहमदी साहब " पार्ट हर्ट" है जब तक लिस्ट नही आएगी तब तक स्पस्ट नही होगा की कल अहमदी साहब हमारे मामले में पहुच भी पाएंगे या नही, ऐसी स्थिति में लिस्ट आते ही अहमदी साहब जैसा समक्ष वकील देखना होगा इस हेतु हम बिलकुल तैयार बैठे है अभी भी।
3- 72825 भर्ती सदस्य अगर ये मान रहे है कि उनकी जीत हो चुकी है तो वो लोग इस भ्र्म से बाहर निकले क्योकि जब तक 15 व् 16 संशोधन निर्णीत नही हो जाता तब तक 72825 भर्ती की शतप्रतिशत जीत सुनिश्चित मान लेना, थोड़ा जल्दबाजी होगी, क्योकि मुख्य लड़ाई अकेडमिक बनाम टेट है। क्या ये वही 72825 टेट मोर्चा है जो हमेशा सत्य की लड़ाई के लिए फेसबुक से लेकर कोर्ट तक प्रयासरत था तो क्या अब ऐसी स्थिति में 15 व् 16 के विरोध में आप सब चुप बैठे रहेंगे।
अब सिर्फ अच्छी पैरवी ही आपको आपके लक्ष्य तक पंहुचा सकती है शेष आप खुद बुद्धिजीवी है।
शेष जल्द ही......
योगेंद्र यादव
जूनियर टेट मोर्चा उत्तर प्रदेश

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook