आज पुनः शिक्षामित्र प्रकरण पर बहस , हाईकोर्ट के ऑर्डर में संशोधन की गुंजाइश होना मुश्किल : गणेश दीक्षित

साथियों , शत् शत् वन्दे ईश नमन् ,  आज पुनः शिक्षामित्र प्रकरण पर बहस प्रारम्भ होगी तथा देश के जाने माने राम जेठमलानी,सलमान खुर्शीद,पी.चिदम्बरम,कपिल सिब्बल,अभिषेक मनु सिंघवी आदि वरिष्ठ अधिवक्ताजन शिक्षामित्र प्रकरण पर अपना पक्ष रखेंगे।जस्टिस ए.के.गोयल व जस्टिस यू. यू .ललित साहेब द्वारा हाईकोर्ट के ऑर्डर को आत्मसात किया हुआ है।
हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायमूर्ति व वर्तमान में सुप्रीमकोर्ट के जस्टिस डी.वाई.चंद्रचूड़ साहेब के अद्वितीय ऑर्डर में संशोधन की कोई गुंजाइश होना मुश्किल प्रतीत दिखाई पड़ रहा।
साथियों न्याय-अन्याय कर इस महासमर में "सत्यमेव जयते"की तर्ज पर विजय श्री न्याय की होती रही है और निश्चित रुप से प्रदेश की योग्यताओं का सम्मान होगा और प्राथमिक शिक्षा में योग्य अध्यापक नियुक्त किये जायेंगे।
साथियों 72,825 के जो भी मामले मेंशन कराये गए हैं उन सभी को अपने AOR तथा अधिवक्ता शारदा मैडम को पूरी तैयारी के साथ ब्रीफिंग कर दी गई है अतः आप सभी पूर्ण रुप से चिंतामुक्त रहे।
शेष आज की सुनवाई के बाद..
"सन्घेय शक्ति सर्वदा"
आपका गणेश शंकर दीक्षित
टी ई टी संघर्ष मोर्च मोर्चा उ.प्र
*सत्यमेव जयते*
Image may contain: 1 person, standing and outdoor
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines