UPTET : अब मात्र आज फार्मूला पर विचार होना है कि कैसे एक लाख बहत्तर हजार पद भरे जायेंगे

शिक्षामित्र मामला लगभग निपट चुका है अब मात्र आज फार्मूला पर विचार होना है कि कैसे एक लाख बहत्तर हजार पद भरे जायेंगे और समायोजित शिक्षामित्रों की बेसिक शिक्षा में क्या भूमिका रहेगी। प्रतियोगी परीक्षा की जो बात सुप्रीम कोर्ट में कल उठी थी वो मात्र स्टेटमेंट/आर्गुमेंट है न कि कोई conclusion।
मुझे लगता है कि 5 साल का संघर्ष आज फलीभूत होने जा रहा है फिर चाहे लाभ प्रतियोगी परीक्षा के रूप में मिले या फिर याची लाभ के रूप में परंतु निश्चित ही आज कुछ अच्छा हासिल होना लिखा हुआ है। जितना जटिल शिक्षामित्र मुद्दा रहा है उतना ही जटिल 15/16 संशोधन पर की गयी भर्तीयो का मुद्दा है क्योंकि 15/16 भी हाइकोर्ट से अवैध है। आज सरकार से फिर पूछा जायेगा जब 2013 में 15/16 अवैध घोषित हो चुका था तब ये सारी भर्तियां क्यों की। 99000 को बचाना आज सरकार की प्राथमिकता होगी और सरकार इसमें कितना सफल हो पायेगी आज पता चल जायेगा। आप सभी से अनुरोध है कि आप बेवजह के वाद विवाद से बचें। किसी की हार या जीत पर जश्न न मनाये क्योंकि हम सभी गंदे सिस्टम और राजनीति का शिकार हैं। हमें अपनी सहिष्णु छवि बनाये रखनी है।
जय हो शुभ हो।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment