Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षामित्रों की गतिविधियों पर नजर रखने की जरूरत

बीटीसी वालो ने टेट पास शिक्षामित्रों को 839 के आधार पर रिव्यू डालकर नियुक्ति की मांग करने की सलाह दी है। बीटीसी और शिक्षामित्रों का शशक्त "दबाव गुट" है और इन दोनों का मेल बीएड टेट पास और 839/841 के लिए भी सुखद नहीं। इनकी गतिविधियों पर नजर रखने की जरूरत है।
शिक्षामित्रों के ग्रुप से कॉपी-पेस्ट--
मैं हैरान हूं कि टीईटी पास शिक्षा मित्रों ने अभी तक बीएड 839 को चैलेंज क्यों नही किया? जब इनको बिना खुली प्रतिस्पर्धा के नौकरी मिल सकती है तब टीईटी पास शिक्षा मित्रों को क्यों नही? टीईटी पास शिक्षा मित्रों का समायोजन उमा देवी केस के कारण रद्द हुआ जो कहता है कि सरकारी पदों पर भर्ती योग्य अभ्यर्थियों के मध्य खुली प्रतियोगिता से होगी। जबकि 839 बीएड याची बिना किसी खुली प्रतियोगिता के चयनित हैं। 83 अंक वाला भी चयनित है और ऐसा भी चयनित है जिसने 72825 टीईटी मेरिट के विज्ञापन में आवेदन तक नही किया था, इस हिसाब से इन याचियों की नियुक्ति में अनुच्छेद 14, 16 व 309 सभी का उल्लंघन हो रहा है। टीईटी पास शिक्षा मित्रों को चाहिए कि उक्त मुद्दा किसी वरिष्ठतम वकील के माध्यम से उठाएं ताकि इन 839 मुफ्तखोरों को कोर्ट लात मार कर बाहर करे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates