बीटीसी वालो ने टेट पास शिक्षामित्रों को 839 के आधार पर रिव्यू डालकर नियुक्ति की मांग करने की सलाह दी है। बीटीसी और शिक्षामित्रों का शशक्त "दबाव गुट" है और इन दोनों का मेल बीएड टेट पास और 839/841 के लिए भी सुखद नहीं। इनकी गतिविधियों पर नजर रखने की जरूरत है।
मैं हैरान हूं कि टीईटी पास शिक्षा मित्रों ने अभी तक बीएड 839 को चैलेंज क्यों नही किया? जब इनको बिना खुली प्रतिस्पर्धा के नौकरी मिल सकती है तब टीईटी पास शिक्षा मित्रों को क्यों नही? टीईटी पास शिक्षा मित्रों का समायोजन उमा देवी केस के कारण रद्द हुआ जो कहता है कि सरकारी पदों पर भर्ती योग्य अभ्यर्थियों के मध्य खुली प्रतियोगिता से होगी। जबकि 839 बीएड याची बिना किसी खुली प्रतियोगिता के चयनित हैं। 83 अंक वाला भी चयनित है और ऐसा भी चयनित है जिसने 72825 टीईटी मेरिट के विज्ञापन में आवेदन तक नही किया था, इस हिसाब से इन याचियों की नियुक्ति में अनुच्छेद 14, 16 व 309 सभी का उल्लंघन हो रहा है। टीईटी पास शिक्षा मित्रों को चाहिए कि उक्त मुद्दा किसी वरिष्ठतम वकील के माध्यम से उठाएं ताकि इन 839 मुफ्तखोरों को कोर्ट लात मार कर बाहर करे।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- 1.72 लाख शिक्षामित्रों के हित मे संगठन ने लिया बड़ा निर्णय:अनिल विश्वकर्मा महामंत्री UPPSMS आजमगढ़
- सभी शिक्षामित्रों से अपील: शासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार, अनिल कुमार यादव (प्रदेश अध्यक्ष)
- UPTET: ‘भविष्य’ की लड़ाई लड़ रहे हिमांशु राणा , बेसिक शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिये सूचना के अधिकार में किए 500 से ज्यादा आवेदन
- UPTET: प्रशिक्षु चयनित अभ्यर्थियों की 9th कट ऑफ मेरिट जारी : गाजीपुर
मैं हैरान हूं कि टीईटी पास शिक्षा मित्रों ने अभी तक बीएड 839 को चैलेंज क्यों नही किया? जब इनको बिना खुली प्रतिस्पर्धा के नौकरी मिल सकती है तब टीईटी पास शिक्षा मित्रों को क्यों नही? टीईटी पास शिक्षा मित्रों का समायोजन उमा देवी केस के कारण रद्द हुआ जो कहता है कि सरकारी पदों पर भर्ती योग्य अभ्यर्थियों के मध्य खुली प्रतियोगिता से होगी। जबकि 839 बीएड याची बिना किसी खुली प्रतियोगिता के चयनित हैं। 83 अंक वाला भी चयनित है और ऐसा भी चयनित है जिसने 72825 टीईटी मेरिट के विज्ञापन में आवेदन तक नही किया था, इस हिसाब से इन याचियों की नियुक्ति में अनुच्छेद 14, 16 व 309 सभी का उल्लंघन हो रहा है। टीईटी पास शिक्षा मित्रों को चाहिए कि उक्त मुद्दा किसी वरिष्ठतम वकील के माध्यम से उठाएं ताकि इन 839 मुफ्तखोरों को कोर्ट लात मार कर बाहर करे।
- वर्तमान में बेसिक नियमावली में शिक्षक चयन गुणवत्ता अंको के आधार पर
- शिक्षा मित्रों से अपील : सरकार पर अनैतिक दवाब बनाकर आवश्यकता से अधिक भारांक देने हेतु बाध्य न करें
- शिक्षामित्र मानदेय की धनराशि जारी, जनपदवार असमायोजित शिक्षामित्रों की संख्या व आवंटन की धनराशि देखें
- SHIKSHAMITRA : शिक्षामित्र मानदेय हेतु तीन माह की धनराशि 3500/प्रति की दर से प्रेषण के सम्बंध में
- शिक्षा मित्र का सुझाव की सरकार रिव्यू में जाये और समय मांगे, तब तक शिक्षा मित्र नोकरी में बने रहें, कानून में ही संसोधन की बात
- 12460 और जूनियर भर्ती बहाली हेतु डाले गए केस पर आज हुई हाईकोर्ट में सुनवाई का आदेश
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines