Breaking Posts

Top Post Ad

Breaking : शांति भूषण जी ने कानून मंत्री एवं मुख्यमंत्री को भेजा क़ानूनी पत्र जिससे शिक्षा मित्रों का होगा बचाव

सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता,संविधान विशेषज्ञ एवं पूर्व कानून मंत्री श्री शांति भूषण जी ने कानून मंत्री भारत सरकार एवं मुख्यमंत्री उ0प्र0सरकार को भेजा क़ानूनी पत्र जिससे शिक्षा मित्रों का होगा बचाव
उ0प्र0प्रा0शि0मि0संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री गाजी इमाम आला,संरक्षक श्री शिव कुमार शुक्ला,कोषाध्यक्ष श्री रमेश मिश्रा जी ने उ0प्र0सरकार से कहा कि शिक्षा मित्रों के लिए अध्यादेश लाकर कानून बनाया जाय जिससे शिक्षा मित्र बच सकें इसके लिए वरिष्ठ अधिवक्ता संविधान ज्ञाता व पूर्व कानून मंत्री(भारत सरकार)श्री शांति भूषण जी द्वारा लीगल ओपिनियन तैयार कर कानून मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद जी एवं मुख्य मंत्री उ0प्र0 को भेज दिया गया है।श्री शांति भूषण जी ने अपने पत्र में सुप्रीम कोर्ट द्वारा 25 जुलाई 2017 को शिक्षा मित्र के समायोजन के सम्बन्ध में आदेश के बाद किस तरह से शिक्षा मित्र को सहायक अध्यापक पद पर बने रहने व बचे हुए शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक बनाये जाने हेतु अपनी पूरी क़ानूनी सलाह को लिखित रूप में भेज दिया है।संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री गाजी इमाम आला जी ने बताया कि श्री शांति भूषण जी द्वारा जारी लीगल ओपिनियन/क़ानूनी सलाह अपर सचिव श्री राज प्रताप सिंह जी को वार्ता होने के समय सौंप दिया गया है।
    अतः मा0मुख्यमंत्री जी की वार्ता होने पर उन्हें भी उक्त पत्र सौंप कर कानून बनाये जाने की माँग की जायेगी।श्री शांति भूषण जी ने उस तरह की क़ानूनी सलाह दी है कि यदि इसको राज्य सरकार द्वारा अमल में लाया जाता है तो सुप्रीम कोर्ट के उक्त ऑर्डर से बचाव हो सकता है तथा मा0सुप्रीम कोर्ट का अपमान भी कहीं से नहीं हो रहा है चूँकि संघ के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा आज जिस तरह से अपर सचिव के समक्ष कानून बनाये जाने की माँग उठाई तथा सुप्रीम कोर्ट में रिकॉल मोडिफिकेशन/पुनर्विचार याचिका/क्यूरेटीपेटिशन दाखिल करने की माँग उठाई मित्रों आज की स्थित में शिक्षा मित्रों का बचाव 2 बिन्दुओं से सुरक्षित है।
1-कानून में संशोधन
2-दमदारी से सरकार का कोर्ट में जाना
मित्रों इन्ही 2 विन्दुओं के द्वारा प्रदेश के शिक्षा मित्रों का अस्तित्व बचाया जा सकता है।आज की स्थित में संघ इन्ही विन्दुओं को मनाने के लिए अड़ा हुआ है जिसको लेकर इसके समाधान के लिए मा0 मुख्यमंत्री जी के समक्ष बैठकर रास्ता निकलने की बात कही।जिस पर सचिव महोदय ने आज शाम 7 बजे मुख्यमंत्री से वार्ता के लिए प्रदेश पदाधिकारियों को बुलाया है।
।।धन्यवाद।।
            आपका
         अरविन्द वर्मा
          प्रान्तीय मंत्री
 उ0प्र0प्रा0शि0मि0संघ
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook