Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Shikshamitra : सायं 7:30 पर माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी की शिक्षामित्रों से दूसरी वार्ता

मित्रों, सुप्रीम कोर्ट के द्वारा समायोजन निरस्त होने से आहत हुए इलाहाबाद जनपद के, आज दिनांक - 17 अगस्त को, प्रातः 10 बजे से, सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय, इलाहाबाद में.. लगभग दस हजार की संख्या में सपरिवार सहित राष्ट्रीय ध्वज व हाथों में दफ्तियों में वांछित स्लोगन लिखित के साथ ...
शिक्षामित्रों ने सत्याग्रह आंदोलन में प्रतिभाग किये...नेतृत्व कर रहे हैं.. हमारे जनपद के सभी पदाधिकारियों के मन में, भीड़ को देखकर अपार प्रसन्नता हुई.. आज के मुख्य वक्ता की कड़ी में रहे.. शारदा शुक्ला जी, अश्वनी त्रिपाठी जी अऱुण सिंह जी, वसीम अहमद जी, जनार्दन पाण्डेय जी, बहन कंचन द्विवेदी जी, मो. अख्तर जी, विनय पाण्डेय जी, मनीष पाण्डेय जी, सुभाष यादव जी आदि.. आदि....
अपरान्ह 3 बजे तक ,उक्त कार्यालय में हुए सत्याग्रह आंदोलन के पश्चात.. शक्ति प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी महोदय जी को ज्ञापन देने हेतु.. पूरा समूह.. निकल पड़ा...
समूह देखकर प्रतीत हो रहा था कि.. इलाहाबाद मंडल के पूरे शिक्षामित्र एकत्रित हो गए हैं..
जिलाधिकारी महोदय जी को ज्ञापन लगभग 4 बजे देने देने के पश्चात... सभी शिक्षामित्र भाई- बहन अपने अपने घर को वापस लौट गए...
मित्रों, आज सत्याग्रह आंदोलन का प्रथम दिवस था, कल दिनांक - 18 अगस्त को आंदोलन का द्वितीय दिवस होगा...कल इससे और अधिक भीड़ होने की सम्भावना है... क्योंकि बहुत से शिक्षामित्र परिवार नहीं आ पाये थे....
उक्त के क्रम में.. जैसा कि आज दिनांक -17 अगस्त, सायं 7:30 पर माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी की अपने शीर्ष नेतृत्व कमेटी की दूसरी वार्ता होने जा रही है... उम्मीद है कि... यदि योगी जी ने.. आज समान कार्य समान वेतन.. व अध्यादेश लाने का लिखित वचन दिये तो, गतिमान सत्याग्रह आंदोलन स्थगित भी हो सकता है...
लेकिन मित्रों.. इस सरकार से, इतनी आसानी से मिलना मुश्किल लग रहा है..
बहरहाल... जो भी वार्ता होगी व परिणाम निकलकर आयेंगे.. समिति.. प्रमाणित खबर अनिवार्य रुप से अवश्य देगा...
अंत में, आज उक्त सत्याग्रह आंदोलन में प्रतिभाग करने आये समस्त भाई - बहनों को संयुक्त संघर्ष समिति.. ह्रदय से कोटि कोटि नमन के साथ शुक्रिया ज्ञापित करती है..
सभी को साधुवाद..
उक्त जानकारी के साथ
शिक्षामित्र एकता जिंदाबाद
प्रदीप पाल
जिला मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता
संयुक्त शिक्षामित्र संघर्ष समिति
जनपद -इलाहाबाद

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts