Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

TGT-PGT चयन प्रक्रिया में तेजी लाए सरकार नहीं तो आंदोलन

माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की सत्र 2016 की परीक्षा अक्तूबर में कराने और सत्र 2011 की परीक्षा का परिणाम घोषित करने की मांग को लेकर प्रतियोगी छात्रों ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया।
छात्रों ने एसीएम द्वितीय को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में प्रदेश सरकार पर चयन प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी है कि अगर इसमें तेजी नहीं आई तो प्रतियोगी छात्र 15 अगस्त के बाद उग्र आंदोलन करेंगे। बीएड उत्थान जन मोर्चा एवं युवा अधिकार मंच के बैनर तले हुए इस प्रदर्शन में शामिल प्रतियोगी छात्रों ने उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग और माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड का विलय कर नया आयोग बनाए जाने पर भी एतराज किया।प्रतियोगियों ने कहा कि ऐसा करने से चयन प्रक्रिया उलङोगी और उसमें आनवश्यक देरी होगी। प्रतियोगी छात्रों ने सवाल किया कि जब चयन बोर्ड के अफसर सत्र 2011 की परीक्षा का परिणाम तैयार होने की बात कह रहे हैं तो आखिर इसे घोषित क्यों नहीं किया जा रहा है ? प्रतियोगियों ने साक्षात्कार के बाद अभी तक सत्र 2013 की परीक्षा के इतिहास विषय का परिणाम घोषित न होने पर भी आक्रोश व्यक्त किया। सभा में मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह, इविवि के छात्र नेता रहे राजेश सचान ने कहा कि सरकार ने अपने लोक संकल्प पत्र में समस्त रिक्त पदों पर 90 दिन के भीतर पारदर्शी चयन प्रक्रिया शुरू करने का वादा किया है। लेकिन सरकार इस दिशा में अब तक कुछ भी नहीं कर सकी है। प्रदर्शन में मनीष सिंह, अखिलेश कुमार, महेंद्र कुमार वर्मा, उदय सिंह, उमा शंकर सिंह, नीरज पटेल, विकास कुमार सिंह, धीरेंद्र सिंह भदौरिया, राहुल सिंह, सुनील विश्वकर्मा आदि शामिल रहे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates